
#वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ फिरोजाबाद#
फिरोजाबाद में ई-रिक्शा चालकों का आतंक, घंटों जाम में फंसी एंबुलेंस — पुलिस नदारद
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के अंतर्गत सेंट्रल चौराहे गंज मोहल्ले में ई-रिक्शा चालकों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार शाम करीब 7 बजे भीषण गर्मी के बीच पूरा चौराहा जाम से जूझता रहा। दर्जनों वाहन जहां के तहां फंसे रहे, वहीं एक एंबुलेंस घंटों तक जाम में फंसी रही, जिसमें मरीज की हालत लगातार बिगड़ती रही।स्थानीय राहगीर और व्यापारी बेहद परेशान हैं। उनका कहना है कि हर दिन ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से घंटों जाम लगता है, लेकिन जिम्मेदार प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। न तो कोई ट्रैफिक पुलिस मौके पर मौजूद रहती है और न ही नगर निगम की कोई व्यवस्था।शहर के सबसे व्यस्त चौराहे पर अव्यवस्था का आलम यह है कि न व्यापार सुचारू रूप से चल पा रहा है और न ही आम जनता को राहत मिल रही है।
#जिला रिपोर्टर नितिन उपाध्याय फिरोजाबाद#