A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेङीङवाणा-कुचामनताज़ा खबरराजस्थान

रसद अधिकारी ने परबतसर में ली राशन डीलर की बैठक

गिव अप अभियान के संबंध में दिये निर्देश

डीडवाना-कुचामन जिले के परबतसर उपखंड स्तर पर विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में परबतसर तहसील के समस्त राशन डीलर की बैठक सोमवार को जिला रसद अधिकारी उपेन्द्र ढाका की अध्यक्षता में पंचायत समिति परबतसर के सभागार में आयोजित हुई। 

बैठक में जिला रसद अधिकारी ने बताया कि परबतसर तहसील में “गिव अप अभियान’ के तहत अपात्र लोगो के स्वेच्छा से नाम हटाने में आवश्यक प्रगति बहुत कम है।

 

उन्होंने बताया की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान सरकार द्वारा “गिव अप अभियान” की समयसीमा 30 जून 2025 तक बढ़ायी गई है। अतः “खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े अपात्र लोगों को ” गिव अप अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों के नाम हटाने एवं पात्र लोगों को शामिल करवाने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में जिला रसद अधिकारी के साथ प्रवर्तन निरीक्षक लाडनूं श्री वीरेन्द्र जाखड़ एवं प्रवर्तन निरीक्षक परबतसर सुश्री मनीषा गुर्जर उपस्थित रहे।

Natwar Lal Jangid

ङीङवाणा-कुचामन जिले से संबंधित खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। जिला संवाददाता- वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर- नटवर लाल जांगिड़ मोबाइल नंबर-: 9179069501
Back to top button
error: Content is protected !!