
डीडवाना-कुचामन जिले में
वन्दे गंगा” जल संरक्षण जन अभियान के तहत सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री पुखराज सेन की अध्यक्षता में शहर में आर.ओ. प्लान्ट/टू-व्हीलर व फोर व्हीलर सर्विस सेन्टर संचालकों के साथ कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में जिला कलक्टर श्री सेन ने वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के उद्देश्य से अवगत कराया और आर.ओ. प्लान्ट/टू-व्हीलर व फोर व्हीलर सर्विस सेन्टर संचालकों को पानी की उपयोगिता एवं सदुपयोग के संबंध में जानकारी देते हुये पानी के संरक्षण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका एवं जिम्मेदारी के बारे में बताने के साथ – साथ जल संरक्षण के संबंध किये जाने वाले आवश्यक उपायों के बारे में बताया।
इस अवसर पर आरओ प्लांट एवं सर्विस सेंटर संचालकों को जल संरक्षण के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही प्रतिष्ठान में वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम डवलप करने, वर्षा जल को बचाने एवं आस-पास के स्थानों पर पौधारोपण करने के बारे में जागरूक किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री महेन्द्र कुमार मीणा,नगर परिषद आयुक्त भगवान सिंह एवं भू-जल विभाग से श्रीमती शोभा सुरेखा ने भी सभी प्रतिभागियों को अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।