A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी ने किया दिव्यांग व्हीलचेयर शिविर का उद्घाटन

राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी ने किया शिविर का आयोजन

नावा सिटी :- उपखंड मुख्यालय स्थित जाबदीनगर रोड पर पगल्या वाले बाबा धाम में एक भव्य निःशुल्क दिव्यांग व्हीलचेयर वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पगल्या वाले बाबा धाम सेवा समिति एवं श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर-अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस पुनीत कार्य का शुभारंभ राजस्थान सरकार में राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण विभाग के राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी द्वारा विधिवत रूप से किया गया। इस अवसर पर पगल्या वाले बाबा धाम सेवा समिति द्वारा मंदिर विकास हेतु राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी द्वारा लगभग एक करोड़ रुपए के विकास कार्य स्वीकृत करवाने के लिए उनका विशेष आभार भी व्यक्त किया गया। सेवा समिति के संयोजक बाबूलाल दुबलदिया ने बताया कि शिविर में जो भी दिव्यांग पात्र व्यक्ति आया उसे निःशुल्क व्हीलचेयर वितरित की गई, जिससे उन्हें जीवन में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर अनेक गणमान्य अतिथिगण एवं समाजसेवी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संभाग कोऑर्डिनेटर सुरेश मेहरा, प्रबंधक बाबूलाल मान्दिया (अजमेर), नावा तहसीलदार रामेश्वर लाल गढ़वाल,कार्यक्रम संयोजक बाबूलाल दुबलदिया, समाजसेवी मनोज गंगवाल,वीर सुभाष पहाड़िया (कुचामन), प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट राजेश गुर्जर,कुमावत विकास समिति अध्यक्ष राजकुमार फौजी,पूर्व सरपंच चुन्नीलाल माली,पूर्व न.पा. उपाध्यक्ष श्रवण कुमार जलांधरा, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अध्यापक सीताराम तुनगरिया, पेंशनर समाज उप शाखा नावा सिटी अध्यक्ष सुरेश गौड, नावा सोशल सर्विस सोसायटी संरक्षक सत्यनारायण लढा, अध्यक्ष लुकमान शाह, सरस्वती काव्य कला मंच अध्यक्ष तुलसीराम राजस्थानी, स्टूडेंट क्लब संरक्षक मोतीलाल मारवाल, वीर बजरंगी सेवा समिति अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा, पूर्व सरपंच प्रताप सिंह लूणवा, गोपाललाल रुथला, हेमाराम मोरवाल, पूर्व पार्षद कमल किशोर दुबलदिया, विजयपाल सिंह, जगदीश छापोला, उर्मिला टेलर,कैलाश बगरानिया,महेंद्र पारीक,हितेश रारा,अर्जुनलाल मुंडोतिया,चुन्नीलाल जलाधरा, आशीष बियानी, दिनेश जादू, राधेश्याम सैनी,बसंत अग्रवाल, ललित शर्मा, प्रेमचंद दुबलदिया, मोहनलाल मारवाल,ईश्वर लाल रणवा, रामेश्वर लाल खुलडिया (पूर्व सरपंच),रामस्वरूप शर्मा, वीर रतनलाल मेघवाल,वीर सुरेश जैन, वीर तेजकुमार बड़जात्या, भैरूलाल मारवाल, हुकमाराम घोड़ेला, मोतीलाल सिहोटा, तेजपाल टेलर, रामचंद्र घोड़ेला, मालचंद राजोरा,कानाराम सिहोटा, कैलाश योगी, नवीन योगी, ताराचंद सिंघाठिया, लक्ष्मण दुबलदिया, सुरेश पचेरिवाल, हेमाराम दुबलदिया, कमलेश नागा, गोपाल लाल कुशमीवाल, राकेश जलाधरा, भवानी शंकर घोड़ेला, पीरु राम, खाजूराम, तेजाराम,मांगीलाल जलाधरा, टीकमचंद पिपलोदा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं मातृशक्ति उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन प्रभावशाली शैली में समाजसेवी राधेश्याम हेमपुरा द्वारा किया गया, जिन्होंने अपने वाणी से कार्यक्रम में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया। यह आयोजन सेवा, समर्पण और सहयोग की मिसाल बन गया, जिससे समाज में दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता और सेवा-भावना को बल मिला।

goyalh115@gmail.com kuchaman rajasthan

Rajasthan news reporter(हर्षित अग्रवाल)
Back to top button
error: Content is protected !!