
छिंदवाड़ा समाचार जुन्नारदेव के ग्राम में सांसद बंटी विवेक साहू के मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं द्वारा पैर धोने के मामले को लेकर कांग्रेस न आरोप जुड़े हैं वायरल वीडियो पर मंगलवार को बाकायदा जिला कांग्रेस कार्यालय ने प्रेस कांफ्रेंस करके जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ होते ने कहा है कि जल प्रतिनिधि होने का अर्थ जनता की सेवा करना है ना कि स्वयं की सेवा करवाना है उन्होंने कहा कि केवल चुनाव के समय जनता के पैर छूकर आपका बेटा आपका भाई कहने वाले सांसद अहंकार से भर चुके हैं इसलिए वह जनता का मान सम्मान भूल गए हैं भारतीय जनता पार्टी के नेता को चुनाव के समय जानता भगवान नगर आती है चुनाव जीतने के बाद सेवक या वह निंदनीय है ।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओकाते ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी संसद से सीधे तौर पर आदिवासियों का अपमान कर रहे हैं जिर्नड के ग्राम सभा में सभ्यता व संस्कृति को तार-तार किया है श्री ओके ने कहा कि संसद के इस अमर यदि कृत के लिए आदिवासी व सर्व समाज से माफी मांगनी चाहिए गौरतलाप है कि संसद के पैर धोने का वीडियो 3 जून को का है जो अब वायरल हो रहा है
सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा है कि जिले के विकास और कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए में कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार हूं इसके लिए अगर मुझे फांसी भी चढ़ाना पड़े तो वह मुझे संघर्ष स्वीकार छिंदवाड़ा के लाल खामोर तक पदयात्रा कर पहुंचने के बाद वह हमारी संस्कृति और आस्था के प्रतीक आदिवासी धर्मगुरुओं का सम्मान किया
सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा है कि कांग्रेस ने झूठ की पराकाष्ठा पार कर दी है पदयात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष मनीष यादव ने पाव हुए थे
हमारी संस्कृति है कि जब कोई हमारा बड़ा कोई शुभ काम करता है तो उसका सम्मान किया जाता है मेरे लाख मना करने के बावजूद मेरे छोटे भाई मनीष ने बड़े स्नेह भाव से मेरा सम्मान किया अपनों से बड़ों का सम्मान और छोटू को अपनापन देना यही हमारी संस्कृति है इससे कांग्रेस ओखला गई है और झूठा षड्यंत्र कर आमजन को बगलाने के लिए झूठ आप की साजिश रस रही है उन्होंने कहा है कि जनता ने मुझ पर भरोसा जताया है मैं इस भरोसे के आधार पर काम कर रहा हूं जब से सांसद निर्वाचित हुआ हो तब से लेकर अब तक एक दिन भी घर ट्रेन से नहीं बैठा गरीबों मजदूरों दीन दुखियों आदिवासी किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करना कि मेरा परम कर्तव्य है ।