
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। दो गाँवो मे खूनी संघर्ष,9 गंभीर, आगजनी की भी हुई घटना।।
बस्ती। जिले मे दो गाँवो के बीती रात हुई हिसक झडप जिसमे 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया जहाँ ईलाज चल रहा है वहीं हिंसक झडप के दौरान आग जनी की घटना भी हुई जिसमे एक कार और कई बाइक जलकर खाक हो गई सूचना पर पहुंची सोनहा थाने कि पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यावाही करते हुये लगभग आधा दर्जन लोगों को पुलिस हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन व एडिशनल एसपी एव सीओ ने घटना का जायजा लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के दुबौली चौराहे पर सोमवार की रात 10:00 बजे सिद्धार्थ नगर जिले के डुमरियागंज थाना अंतर्गत मडहला व बगडिहवा के दो गांव के बीच में एक महीना पहले नाच देखने को लेकर गांव में विवाद था विवाद अभी शांत नहीं हुआ था कि सोमवार को बगडिहवा गांव के कुछ लोग डेल्टा चाय की दुकान दुबौली पर चाय पी रहे थे की मडहला गांव के कुछ लोग उसी दुकान पर आ पहुंचे दोनों आपस में विवाद करने लगे विवाद के बाद दोनों पक्षों ने अपने अपने गांव से फोन करके कुछ लोगों को बुला लिया और दोनों गांव के लोग दुबौली चौराहे के बस्ती डुमरियागंज मार्ग पर 25 मिनट तक लाठी डंडे व राड से एक दूसरे को मार मारते पीटते नजर आए और एक दूसरे पक्ष ने एक बोलेरो व एक बाइक को आग लगा दी जिससे बस्ती डुमरियागंज मार्ग एक घंटे तक बंद रहा और वाहनों की लंबी कतारे लग गई सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने दोनों वाहनों में लगे आग को बुझाया उधर सूचना पर पहुंची सोनहा पुलिस व सिद्धार्थ नगर की डुमरियागंज की पुलिस मौके पर पहुंच गई इसकी सूचना जिले के आला अधिकारियों को हुई तो मौके पर सी ओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया पुलिस अधीक्षक बस्ती ने एक घंटे तक घटनास्थल पर मौजूद रहे और घटना के हर पहलुओं पर जांच की पुलिस अधीक्षक ने कहा घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति को बक्सा नहीं जाएगा उन्होंने तुरंत थाना प्रभारी सोनहा को निर्देशित किया कि मुकदमा पंजीकृत कर दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करें घटना के बाद थाना गौर थाना रुधौली, थाना सोनहा व थाना डुमरियागंज की पुलिस मौजूद रही घटना में सामिल 9 लोग घायल हुए जिसमें चार की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया मौके पर पहुंची सोनहा पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया और घटना में शामिल शेष लोगों को पुलिस तलाश कर रही है वहीं एसपी बस्ती ने बताया की तत्काल घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर लगभग 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य लोगों की तलाश की जा रही है तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यावाही की जा रही है गाँव मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया है मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है।