A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

अंबेडकर नगर के डी , पी, आर,ओ के कार्य शैली पर उठे सवाल

*जनपद अम्बेडकरनगर के डी. पी.आर.ओ के कार्यशैली पर उठे सवाल*

अम्बेडकर नगर विकास खण्ड टांण्डा में पूर्व में दो गमन के आरोपी ग्राम सचिव के ऊपर डी. पी .आर. ओ के द्वारा किए गए थे कार्यवाही ग्राम सचिव रविन्द्र देव यादव एवं ग्राम सचिव मांडवी उपाध्याय के ऊपर किया गया डी पी आर ओ के द्वारा किए गए कार्यवाही पर उठे सवाल ग्राम सचिव रविंद्र देव एवं मांडवी उपाध्याय ग्राम सचिव क्लस्टर ग्राम पंचायत जर्नादनपुर ,अमिया वावनपुर, पिपरी सैदपुर, मोहिउद्दीनपुर, आलमपुर धनौरा जांच में रूपया 2220 517.96 दोषी पाई गई थी मांण्वी उपाध्याय। दोनों लोग सरकारी धन को गमन किए थे जांच में भी सिद्ध हो गया था और डी. पी. आर .ओ के द्वारा दोहरी नित अपनाई गई वहीं पर ग्राम सचिव रविंद्र देव यादव के ऊपर धन गमन की वसूली एवं 409 के धारा के तहत एफआईआर दर्ज करवाएंगे वहीं पर मांडवी उपाध्याय ग्राम सचिव के ऊपर सरकारी धन गमन किए हुए की वसूली ही किया गए । आखिर डी पी आर ओ। मांडवी उपाध्याय के ऊपर कृपा क्यों बसाई *क्या लक्ष्मी का हुआ चढ़वा?* आखिर दोषी दोनों ग्राम सचिव बराबर के थे। आखिर डी. पी. आर. ओ को कितनी पावर दे दी गई । की जिसके ऊपर चाहे उसके ऊपर कारवाई कर सकते हैं और जिसको चाहे उसको क्लीन चिट दे दें। ऐसा लगता है अम्बेडकर नगर में जितने सरकारी धन गण किए गए आज वह प्रमोशन होकर अम्बेडकरनगर जिले में चयनित हैं क्या डी पी आर ओ को लक्ष्मी जी का चढ़या चढ़वा गया? जिनका प्रमोशन हो गया आखिर किस कानून में लिखा गया की सरकारी धन गमन करने वालों को प्रमोशन कर दिया जाए क्या डी. पी. आर.ओ संविधान ने नहीं पढ़ा है। आखिर डी.पी.आर.ओ किस स्कूल में लगाने फिलहाल देखना यह होगा की ग्राम सचिव मांडवी उपाध्याय के ऊपर एफआईआर दर्ज करवाने में डी.पी.आर.ओ सफल होंगे या फिर क्लीन चिट ।

ANGAD YADAV AMBEDKAR NAGAR UP

🌺 🌺जिला - हेड / संपादक / 🗞️/अंबेडकर नगर / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर 🎥 उत्तर प्रदेश 🌺🌺
Back to top button
error: Content is protected !!