
देवास जिले में गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ दिया जा रहा है। देवास निवासी श्रीमती नीलम तिवारी को आंगनवाड़ी कार्यक्रर्ता द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी दी गई। जिसमें गर्भवती महिलाओ को स्वास्थ्य एवं उचित पोषण हेतु शासन द्वारा 05 हजार रूपये की राशि प्राप्त होती है। श्रीमती नीलम द्वारा योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज आंगनवाडी कार्यकर्ता उपलब्ध कराए गए। श्रीमती नीलम को गर्भावस्था के दौरान 03 हजार रूपये की राशि प्राप्त हुए, जिससे उन्होंने पोष्टिक आहार एवं दवाइयों का सेवन किया और स्वस्थ बालक को जन्म दिया। बच्चें के साढे तीन महीने के टीकाकरण पूर्ण होने पर 02 हजार की राशि प्राप्त हुई। योजना का लाभ मिलने पर श्रीमती नीलम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को हृदय से धन्यवाद दे रही है।प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से देवास निवासी श्रीमती नीलम को स्वास्थ्य एवं उचित पोषण के लिए मिली 05 हजार रूपये की राशि