परसपुर में करंट की चपेट में आकर युवक और भैंस की दर्दनाक मौत,परिवार में कोहराम
गोंडा। जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के अहिरन पुरवा धनावा गांव में मंगलवार दोपहर एक दुखद हादसे में 32 वर्षीय रामदुलारे यादव और उनकी भैंस की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे गांव में मातम फैल गया और मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार रामदुलारे यादव जो किढ़ियावन यादव के इकलौते पुत्र थे। मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे अपनी भैंस को चराने के लिए घर से निकले थे। सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर के स्टेवायर में भैंस का सींग फंस गया। भैंस को छुड़ाने की कोशिश में रामदुलारे ने उसे छुआ, लेकिन इसी दौरान वह स्वयं करंट की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भैंस की कीमत करीब 70 हजार रुपये थी, और वह कुछ दिनों में बच्चा देने वाली थी। रामदुलारे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पर विधायक के भाई मनमोहन सिंह मौके पर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। रामदुलारे अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे और उनके पीछे पत्नी गुड़िया (30), बेटा नीरज (15), बेटी ममता (10), और छोटा बेटा देवांश (6) हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर है, और लोग इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गिव अप अभियान के तहत लोगों ने खाद्य सुरक्षा योजना के लाभ को छोड़ा
04/07/2025
उपायुक्त खाद्य के आदेश से उचित दर दुकान आवंटन पर लगी रोक
04/07/2025
मसकनवां पुलिस चौकी से चंद कदमो की दूरी पर आटोरिपेयरिंग सेंटर दुकान को चोरो ने बनाया निशाना,नगदी सहित हजारों का उड़ाया सामान
04/07/2025
सरयू नदी में बढ़ा जलस्तर, मगरमच्छ दिखने से दहशत
03/07/2025
राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 2,460 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
03/07/2025
नेत्रदानी श्रीमती कान्ता जैन के श्रद्धांजलि समारोह मे परिवार को सन्मानित कर श्रद्धांजलि दी गई
03/07/2025
આડેસર ના સરકારી પ્રાથમિક શાળા ના બાળકો નુ ભવિષ્ય રામ ભરોશે
03/07/2025
दर्दनाक हादसा: नाडी में डूबने से तीन बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम
03/07/2025
गरीब परिवारों एवं सहरिया जनजाति बाहुल्य ग्रामों को सरकार की योजनाओं से करेंगे आच्छादित : डीएम ललितपुर अक्षय त्रिपाठी
03/07/2025
पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा आज निर्माणाधीन पूर्णिया एयरपोर्ट पर मुख्य सचिव बिहार सरकार श्री अमृत लाल मीणा भा०प्र०से० ,एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री विपिन कुमार
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!