
बदौसा स्टेशन पर किया गया यात्रियों को जागरूक
बदौसा(बांदा )यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे स्टेशन पर महिलाओं, पुरुषों औऱ युवाओं को रेलवे आरपीएफ पुलिस ने जागरूक किया। बदौसा रेलवे स्टेशन में आरपीएफ इंस्पेक्टर सुरुचि द्विवेदी ने यात्रियों को जानकारी देते हुए बताया कि अनावश्यक ट्रेन रोकने के लिए जंजीर का प्रयोग न करे, अनजान लोगों से खाने-पीने का कोई भी सामान न लें, यात्रा के दौरान किसी भी व्यक्ति के बहकावे में न आए साथ ही अपने सामान की सुरक्षा करे।।
[yop_poll id="10"]