A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेजबलपुरडिंडोरीनरसिंहपुरबालाघाटभोपालमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

सर्पदंश ने ली 8 साल की भाविका की जान: घर-परिवार में छाया मातम

मंडला जिले के आदिवासी बाहुल्य विकास खंड मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत सुड़गांव निवासी शिक्षक श्री मोहन लाल मार्को एवं शिक्षिका श्रीमती सरिता मार्को की 8 वर्षीय पुत्री भाविका मार्को की सर्पदंश से दुःखद मृत्यु हो गई।

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐 

मंडला MP हेमंत नायक महाराजपुर

मध्यप्रदेश मण्डला न्यूज़:– मंडला जिले के आदिवासी बाहुल्य विकास खंड मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत सुड़गांव निवासी शिक्षक श्री मोहन लाल मार्को एवं शिक्षिका श्रीमती सरिता मार्को की 8 वर्षीय पुत्री भाविका मार्को की सर्पदंश से दुःखद मृत्यु हो गई। यह घटना उनके पैतृक गाँव मोहगाँव के सुडगाँव में हुई। भाविका के माता-पिता सिवनी जिले के विकास खंड घंसौर अंतर्गत ग्राम सियामाऊ और ग्राम घोंटखेड़ा में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। इस हृदय विदारक घटना से परिवार सहित पूरे गाँव और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

  • घर में सो रही बालिका की सर्पदंश से हुई मौत

जानकारी के अनुसार, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना 8 और 9 जुलाई की दरमियानी रात की है। घोंटखेड़ा में अपने घर में सो रही भाविका मार्को को आधी रात को एक जहरीले सांप ने काट लिया। आनन-फानन में बालिका को इलाज के लिए घंसौर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश, वहाँ उसकी मृत्यु हो गई।

  • ग्राम में छाया रहा मातम

भाविका मार्को भावा एकेडमी घंसौर में कक्षा तीसरी की छात्रा थी। इस घटना की खबर मिलते ही पूरा विद्यालय परिवार शोक में डूब गया। स्कूल प्रबंधन ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए अवकाश घोषित कर दिया। मृतक बालिका का शव उसके पैतृक गाँव मोहगांव के सुड़गांव लाया गया, जहाँ उसका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में सभी वर्गों के लोगों ने शामिल होकर भाविका की आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस घटना से पूरे गाँव में मातम पसरा हुआ है और हर कोई इस मासूम के असामयिक निधन से स्तब्ध है।

Back to top button
error: Content is protected !!