A2Z सभी खबर सभी जिले की

बिजली चोरी के 580 मामलों में वसूले 1.51 करोड़ रुपए

जोधपुर ग्रामीण सर्कल में सर्वाधिक 142 कार्रवाई

बिजली चोरी के 580 मामलों में वसूले 1.51 करोड़ रुपए:जोधपुर डिस्कॉम का अभियान- एक एईएन सस्पेंड और दूसरे को चार्जशीट
जोधपुर
जोधपुर डिस्कॉम ने अप्रैल से जून 2025 के बीच बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान चलाते हुए कुल 580 प्रकरणों में 1.51 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि वसूल की है। इस संबंध में डिस्कॉम एमडी डॉ. भंवरलाल ने सतर्कता अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी कि बिजली चोरी के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी रहना चाहिए और हर स्तर पर जवाबदेही भी सुनिश्चित की जाए।

डॉ. भंवरलाल ने कहा- बिजली चोरी केवल आर्थिक नुकसान नहीं बल्कि ईमानदार उपभोक्ताओं के साथ अन्याय भी है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सतर्कता जांच अधिकारियों को प्रत्येक शिकायत की निष्पक्ष जांच करने, उपभोक्ताओं की बात सुनकर उनका पक्ष जानने और सभी तथ्यों के आधार पर निष्कर्ष निकालने को कहा, जिससे कोई निर्दोष व्यक्ति परेशान न हो और दोषी को बख्शा न जाए।

जोधपुर ग्रामीण सर्कल में सर्वाधिक 142 कार्रवाई

तीन महीनों की रिपोर्ट के अनुसार- जोधपुर ग्रामीण सर्कल में सबसे अधिक 142 मामलों में कार्रवाई कर 53.90 लाख रुपए की वसूली की गई। बीकानेर ग्रामीण में 133 मामलों में 21.81 लाख रुपए और बीकानेर सिटी में 71 मामलों में 22.31 लाख रुपए वसूले गए। इसके अलावा पाली, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर और चूरू में भी अभियान चलाकर बिजली चोरों पर शिकंजा कसा गया।

डिस्कॉम अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और आने वाले महीनों में और भी व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। उपभोक्ताओं से अपील की गई कि वे बिजली चोरी की सूचना निःसंकोच दें, ताकि पारदर्शी और न्यायसंगत ऊर्जा व्यवस्था कायम की जा सके।

डॉ. भंवरलाल ने बैठक में स्पष्ट किया कि बिजली चोरों के खिलाफ किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। जोधपुर डिस्कॉम का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराना है और इस लक्ष्य को लेकर सभी अधिकारी गंभीरता से कार्य करें।

एक एईएन सस्पेंड, दूसरे को चार्ज शीट

सतर्कता बैठक के दौरान प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल ने अरुण कुमार बोडाना, सहायक अभियंता (सतर्कता), सिरोही को निलंबित करने और गोपालराम सारण, सहायक अभियंता (सतर्कता), फलोदी को आरोप पत्र देने का आदेश दिया।

ये भी रहे बैठक में मौजूद

इस बैठक में वीके छंगाणी निदेशक तकनीकी, नरेंद्र चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतर्कता, नींबा राम जाणी अधीक्षण अभियंता सतर्कता, सुश्री संध्या लोहिया वरिष्ठ लेखाधिकारी सतर्कता, मदनलाल रॉयल उप अधीक्षक पुलिस सतर्कता, अली मुहम्मद उप अधीक्षक पुलिस सतर्कता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!