A2Z सभी खबर सभी जिले की

सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने मिठौरा ब्लॉक के कमहरिया कला, नंदाभार, सोनवल और पिपरा सोनाडी में चौपाल लगाकर जनता से किया संवाद

महराजगंज।

रिपोर्ट बुद्धेश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज ।

महाराजगंज 24 जुलाई। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने मिठौरा ब्लॉक के कमहरिया कला, नंदाभार, सोनवल और पिपरा सोनाडी में चौपाल लगाकर जनता से संवाद किया और केंद्र व राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और आश्वासन दिया कि हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। विधायक कन्नौजिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार गांव, गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि आज गांवों में पक्की सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, हर घर जल योजना के तहत नल से जल पहुंचाया जा रहा है, किसानों को सम्मान निधि मिल रही है, युवाओं को स्वरोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं और महिलाओं को उज्ज्वला योजना, आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।विधायक ने पूर्ववर्ती सरकारों पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के शासनकाल में भ्रष्टाचार, लूट, अपराध और परिवारवाद चरम पर था। योजनाएं कागजों तक ही सीमित थीं और जनता मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित थी। लेकिन अब शासन की प्राथमिकता में आम जनता है, और पारदर्शिता के साथ योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जनता ने डबल इंजन की सरकार पर भरोसा जताया है और अब वह विश्वास विकास में बदल रहा है। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल,मंडल अध्यक्ष अशोक पटेल, मंडल महामंत्री राधेश्याम कन्नौजिया, सभासद सोनू पांडेय, पिंटू, अशोक विश्वकर्मा, शेखर पटेल,उदयराज पटेल, इंद्रासन चौधरी , बृजेश गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!