
सहारनपुर में अवैध पशु कटान पर पुलिस का बड़ा ऑपरेशन – तीन क्विंटल मीट, धारदार हथियार और भैंसों के अवशेष के साथ शातिर आरोपी गिरफ्तार
📌 विशेष रिपोर्ट: एलिक सिंह
🖋 संपादक – समृद्ध भारत समाचार / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📌 उत्तर प्रदेश महासचिव – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 +91 82175 54083
सहारनपुर – अवैध पशु कटान के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस के विशेष अभियान के तहत गुरुवार को थाना कोतवाली मण्डी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। अपराध जगत में सक्रिय और पशु कटान के मामलों में कुख्यात शातिर अभियुक्त शादाब उर्फ भूरा पुत्र इकराम, निवासी कमेला कॉलोनी, कुरेशियान मस्जिद के पास, को पुलिस ने धर दबोचा।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के सख्त निर्देश और पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के पर्यवेक्षण में की गई। प्रभारी निरीक्षक बीनू सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार, हेड कांस्टेबल हरेंद्र कुमार व अन्य पुलिसकर्मी चेकिंग के दौरान कमेला कॉलोनी के सामने वाली गली में गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें आरोपी की गतिविधियों की भनक लगी।
पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर शादाब उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से दो धारदार छुरियां, दो सूजा, करीब तीन क्विंटल भैंस का मीट और तीन मृत भैंसों के अवशेष बरामद किए गए। बरामदगी इतनी बड़ी मात्रा में थी कि मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग भी जुट गए और पुलिस की कार्रवाई का समर्थन किया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 303/25 दर्ज किया है। इस मामले में धारा 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम, धारा 271/272 बीएनएस तथा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत संगीन धाराएं लगाई गई हैं। विधिक कार्रवाई पूरी कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि लंबे समय से इस क्षेत्र में अवैध पशु कटान का धंधा चल रहा था, जिसकी वजह से माहौल बिगड़ने और आपसी तनाव की आशंका बनी रहती थी। इस गिरफ्तारी से लोगों में राहत की सांस है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से ऐसे गिरोहों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने की मांग की है।
यह कार्रवाई सहारनपुर पुलिस के अपराध नियंत्रण अभियान की एक और बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, जो कानून-व्यवस्था के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाएगी।