[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की

काळचक्र मैदान बोधगया से निकाली जाएगी श्रद्धांजलि स्वरुप मोटरसाइकिल रैली केंद्रीय मंत्री हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना l

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

प्रेस विज्ञप्ति
13 अगस्त 2025
गया
कालचक्र मैदान बोधगया से निकाली जाएगी श्रद्धांजलि स्वरूप मोटरसाइकिल रैली,केंद्रीय मंत्री हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
आगामी 17 अगस्त को राष्ट्रीय मुशहर भुइया विकाश परिषद के बैनर तले पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी साहब के 18 में पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि स्वरुप मोटरसाइकिल रैली निकल जाएगी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और बिहार सरकार के मंत्री संतोष मांझी हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना करेंगे ।
बोधगया कालचक्र मैदान से घुघरी टांड़ भूसंडा में स्थित पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी के प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मुफस्सिल मोड होते हुए भिंडस मोड और पवित्र समाधि स्थल तक श्रद्धांजलि स्वरुप मोटरसाइकिल रैली की जाएगी और माल्यार्पण कर सामूहिक मौन सभा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक ई. नंदलाल मांझी ने कहा कि पिछले 12 वर्ष से अधिक समय से गया जिला के विभिन्न प्रखंडों से लगातार श्रद्धांजलि रैली निकाली जा रही है जो विभिन्न क्षेत्रों से होकर गहलौर घाट तक जाती है । साथ ही
बाबा दशरथ मांझी के जीवन दर्शन से लोगों को अवगत कराते हैं पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मंदिर के विचारों को जन-जन तक पहचाने का काम किया जा रहा है उनका प्रेम समर्पण और संकल्प विषम परिस्थिति में भी सफल होने का प्रेरणा देते है। गोदावरी में रैली की सफलता के लिए समीक्षात्मक बैठक की गई।
इस मौके पर शंकर मांझी दीना मांझी नारायण प्रसाद मांझी विनय मांझी राजेश मांझी,नरेश मांझी ,पंकज मांझी प्रमोद मांझी व्यास मांझी राकेश मांझी रामस्नेही मांझी सिंटू मांझी सहित दर्जनों सक्रिय सदस्य शामिल रहे ।

भवदीय
ई.नंदलाल मांझी

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!