
राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेव की यात्रा संपूर्ण राजस्थान में जारी है भादो के महीने में जोधपुर से आगे खुंडियास में मेला लगता है जहां श्रद्धालु लाखों की तादात में पहुंचते है यात्रियों के लिए जयपुर महारानी फार्म दुर्गापुरा रामदेव सेवा समिति के द्वारा किशनगढ़ खुंडियावास रोड पर विशाल भंडारे का आयोजन करते है रामदेव सेवा समिति के द्वारा यात्रियों की हर प्रकार से सेवा की जाती है पैदल चलते हुए यात्रियों के पैरों में फोड़े हो जाते हैं पैरों में दर्द होती है सूजन होती है तो यह समिति वाले व्यक्ति उनके पैरों पर मालिश करते हैं उन्हें दवाई देते हैं उन्हें विश्राम करने के लिए पर्याप्त जगह की सुविधा मुहिया कराते हैं भंडारे में खाने के लिए रोज अलग-अलग तरीके के भोजन की व्यवस्था की जाती है माता और बहनों के प्रति भक्तगण की आस्था को देखकर मन प्रफुल्लत हो जाता है