
सिद्धार्थनगर। आम जनता को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बांसी बाज़ार में बड़ी कार्रवाई की। यह अभियान आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ और जिलाधिकारी, सिद्धार्थनगर के निर्देश पर सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में चलाया गया।
छापेमारी के दौरान टीम ने 01 सरसों तेल, 01 मल्टी सोर्स एडिबल ऑयल, 01 पॉम ऑयल, 01 भैंस का दूध और 01 गाय का दूध—कुल 05 नमूने एकत्र किए। सभी नमूनों को जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है।
अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि कोई भी व्यापारी मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री न करे और खाद्य सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करे, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई में सहायक आयुक्त (खाद्य)-II आर.एल. यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जय प्रकाश, नीरज कुमार चौधरी, रंजन कुमार श्रीवास्तव और हीरा लाल शामि
ल रहे।