
कुशीनगर । खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश एवं जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम कुशीनगर के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर स्टेडियम में प्रातः 7 बजे 5 कि.मी. बालक एवं 3 कि.मी. बालिका वर्ग का सीनियर वर्ग में क्रास कन्ट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस का उद्घाटन सचिन कुमार जिला युवा अधिकारी, व रवि कुमार निषाद, क्रीड़ाधिकारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया जिसमें कुल 54 बालक व 28 बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया इसके पश्चात् सुबह 8ः00 बजे रवि कुमार निषाद क्रीड़ाधिकारी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर स्टेडियम में ध्वजारोहण किया गया।
इसके पश्चात् स्टेडियम परिसर के अन्दर 10 वृक्षों का पौध रोपड़ क्रीड़ाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं स्टेडियम के कर्मचारी व खिलाड़ियों द्वारा किया गया। 5 किमी बालक वर्ग सीनियर 3 किमी बालिका वर्ग सीनियर मनिष यादव प्रथम . सरिता निषाद प्रथम,मृत्युन्जय द्वितीय .ज्योति द्वितीय,विनय तृतीय. गुंजन गुप्ता तृतीय, विशाल यादव चतुर्थ. दिशा चतुर्थ, प्रिंस पंचम,वैभवी पंचम, आयुष षष्टम, नैना षष्टम।
खेलों इण्डिया सेन्टर बाॅक्सिंग के 15 बालक व 15 बालिका कुल-30 खिलाड़ियों को खेल उपकरण एवं खेल किट एवं क्रास कन्ट्री दौड़ के विजेता बालक/बालिका खिलाड़ियों को पुरस्कार श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम, राज्यमंत्री (ग्राम विकास विभाग)उत्तर प्रदेश, एवं जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, आलोक सक्शेना विंग कमाण्डर, आलोक प्रियदर्शी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मनीष गुप्ता एन आई सी, रामजियावन मौर्य, बेसिक शिक्षा अधिकारी,सचिन कुमार जिला युवा अधिकारी, द्वारा देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अनिल मिश्रा, राजेन्द्र सिंह राजू, सूरज कुमार, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सुश्री दुर्गावती, पंकज यादव, पंकज, धनन्जय यादव, राजू गुप्ता, श्रीमती ममता भारती (जीवन रक्षक), कुशीनगर, आदि लोग उपस्थित थे। अन्त में रवि कुमार निषाद, क्रीड़ाधिकारी के द्वारा आये हुये सभी आगंतुको के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
वंदे भारत न्यूज से मान्धाता कुशवाहा