A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरसिद्धार्थनगर 

जिला स्तरीय सांसद खेल महाकुम्भ का हुआ शानदार आगाज़

अनुराग ठाकुर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भारत सरकार के द्वारा वर्चुअल तथा पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने दीप प्रज्वलित कर तथा गुब्बारा उड़ाकर किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ

सिद्धार्थनगर. जनपद स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ का शुभारम्भ जिला क्रीड़ा स्टेडियम सिद्धार्थनगर में किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनुराग ठाकुर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भारत सरकार के द्वारा वर्चुअल माध्यम तथा पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने दीप प्रज्वलित कर तथा गुब्बारा उड़ाकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खेलमंत्री ने कहा कि सभी बच्चों को सकारात्मक सोच तथा दृढ़ निश्चय के साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए निश्चित ही सफलता मिलेगी तथा सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सांसद जगदंबिका पाल सबसे सक्रिय सांसदों में से एक है यह अपना एक भी सेकंड समय जाया नहीं करते जन सरोकार के मुद्दे पर सांसद जी बहुत ही सक्रिय रूप से संघर्ष करते हैं अपनी क्षेत्र की जनता व युवाओं की विशेष चिंता करते हैं आज सांसद जी ने मंच से किसी चीज की मांग नहीं किया क्योंकि वह जानते हैं कि वह जो मांगेंगे वह मिल ही जाएगा मैं वादा करता हूँ की सिद्धार्थनगर के खिलाड़ियों के सहयोग हेतु सांसद जी द्वारा जो भी डिमांड की जाएगी मैं उसको पूरा करूंगा और इस वर्ष मैं सिद्धार्थनगर आना चाहता था लेकिन अत्यंत व्यस्तता के कारण नहीं आ सका अगले वर्ष जब संसद खेल महाकुंभ होगा तो मैं आप सभी के बीच में आकर युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करूंगा आज देश की पहचान दुनिया के अंदर नए भारत की है समृद्ध भारत की है संपन्न भारत की है अभी एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने 107 पदक प्राप्त किया पैरा ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने 111 पदक प्राप्त किया हम पदों की श्रेणी में पीछे रह जाते थे लेकिन माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में खिलाड़ियों का बजट 800 करोड़ से बढाकर के 3400 करोड़ कर दिया गया है इस कारण से देश की प्रतिभा निखर रही है और खिलाड़ी मेडल जीतना शुरू कर दिए हैं देश के अंदर 3000 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको हम साल का ₹6 लाख रुपया जेब खर्च देते हैं जिससे वह सुचारू रूप से बिना किसी बाधा के अपने खेल पर ध्यान दे सकें और बेहतर परफॉर्मेंस कर सकें मैं सांसद जी का पुनः आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने इस शानदार कार्यक्रम में मुझे आमंत्रित किया मैं आप सभी के बीच में आ नहीं सका लेकिन वर्चुअल माध्यम से मैं आप सभी को प्रणाम करता हूँ सांसद जी को साधुवाद देता हूँ और आप सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देता हूँ बहुत-बहुत धन्यवाद सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ के प्रथम चरण में निबंध, कला, रंगोली प्रतियोगिता एवं द्वितीय चरण विकासखंड स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ पूरे जनपद के स्कूलों में किया गया जिससे कई बच्चों की प्रतिभाएं मंडल एवं राज्य स्तर पर उभर कर सामने आई सांसद खेल महाकुंभ से ग्रामीण स्तर में छिपी खेल प्रतिभाएं भी निकलकर सामने आयी। सभी शिक्षक तथा आयोजन समिति का धन्यवाद आभार ज्ञापित करते हुए सांसद जगदंबिका पाल ने बताया कि तीसरे वर्ष सांसद खेल महाकुंभ के प्रथम चरण में जनपद के सभी शासकीय और शासकीय विद्यालयों के लगभग 05 हजार छात्रों-छात्राओं ने निबंध, कला, चित्रकला और रंगोली जैसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया और और दूसरे चरण में विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में लगभग 7000 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर एक नया कीर्तिमान बनाने का काम किया है। इसी क्रम में संबोधित करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि आज जिला स्तरीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया गया है। जिसमें जनपद के 14 ब्लाक के बच्चें प्रतिभाग कर रहे है विकासखंड स्तर पर विजेता उप विजेता टीम के साथ-साथ जनपद के होनहार खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर रहे है और इस बार जिला स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ में एथलेटिक्स, कबड्डी,वालीबाल, शतरंज, ताइक्वांडो, फुटबॉल, खो- खो,बैडमिंटन के साथ-साथ दिव्यांग खिलाड़ियों का भी इस बार सम्मिलित करते हुए पैरा सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है साथ ही साथ माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से इस बार जनपद सिद्धार्थनगर में आखिरी दिन महिला सांसद खेल महाकुंभ का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें सिर्फ बालिका वर्ग के खेलों को सम्मिलित किया गया है और उसमें सिर्फ बालिकाएं/ महिलाएं ही सम्मिलित होगी।

पिछले वर्ष की विजेता खिलाड़ी अनुष्का पांडेय के नेतृत्व में जनपद के सभी विकास खंडों के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों द्वारा आयोजित मार्च पास्ट की सलामी लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह द्वारा मशाल को प्रज्वलित किया गया तथा खिलाड़ी प्रीति यादव ने मशाल के साथ पूरे ग्राउंड की दौड़ लगाई। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में उपस्थित अतिथियों में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने अमन और शांति के प्रति तिरंगा गुब्बारे को उड़ाकर खेल का शुभारंभ किया। अतिथियों के समक्ष 400 मीटर बालिका दौड़ का आयोजन किया गया। सांसद खेल महाकुंभ आयोजन समिति के संयोजक के रूप में सांसद जगदंबिका पाल ने अतिथियों, सभी खिलाड़ियों और खेल प्रशिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है जिस प्रकार से अपने सांसद खेल महाकुंभ के दो चरणों को संपन्न किया इस प्रकार से तीसरा चरण भी सकुशल आप सभी के निर्देशन में संपन्न होगा। शुभारंभ कार्यक्रम के अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद खेल महाकुंभ के रूप में खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर और प्लेटफार्म भी है। हम सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों के शुभकामनाएं प्रेषित करते है और बधाई देते हुए कहा कि आगे चलकर अपने जनपद अपने गाँव का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम का संचालन सांसद खेल महाकुंभ में आयोजन समिति के सचिव अरुण कुमार प्रजापति ने किया। आज स्पोर्ट्स स्टेडियम में पुरुष वर्ग में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, बैडमिंटन,खो खो,शतरंज प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें 100 मीटर दौड़ में मोहम्मद रफी सतेंद्र यादव और सोमनाथ ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में सोहनलाल, हिमांशु और कोमल यादव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीयं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में सोहनलाल, शिवसागर और सचिन शर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ में ममता, निशा और प्रीति ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में नेहा यादव प्रथम स्नेह द्वितीय एवं संजू तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में नेहा प्रथम, सोनू द्वितीय, मंजू तृतीय स्थान प्राप्त की। ऊंची कूद में आयुष मिश्रा प्रथम, शिवसागर द्वितीय एवं प्रेम सागर तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो- खो पुरुष वर्ग का फाइनल मैच सीकरी बखरिया लोटन और रतन सेन डिग्री कॉलेज बांसी के बीच खेला गया। जिसमें सीकरी बखरियां 4- 5 से विजेता बनी और रतन सेन इंटर कॉलेज बांसी उपविजेता बनी। बैडमिंटन जूनियर बालक वर्ग में अब्दुल कयूम विजेता और आलोक उप विजेता बने। शतरंज प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में कुल 70 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। शतरंज जूनियर पुरुष वर्ग में शिवशांत विजेता और शौर्य ओझा उपविजेता रहे। शतरंज सीनियर पुरुष वर्ग का सेमीफाइनल व फाइनल का मुकाबला होना बाकी। वॉलीबॉल पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में फाइनल मैच डुमरियागंज और सिंहेश्वरी के बीच में हुआ है। जिसमें डुमरियागंज 2- 0 से विजेता रही। उक्त कार्यक्रम में लोकसभा प्रभारी समीर त्रिपाठी, लोकसभा संयोजक रामकुमार कुंवर, जिला उपाध्यक्ष दीपक मौर्य, जिला महामंत्री विपिन सिंह, जिला मंत्री अजय उपाध्याय, पूर्व नगर अध्यक्ष अर्चिष्मान मिश्र, मंडल अध्यक्ष रमेश मणि त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी निशांत पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारु प्रधान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र पांडेय, जिला क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री, पूर्व जिला अध्यक्ष लाल बाबा त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख नौगढ़ रेनू मिश्रा, प्रतिनिधि राजेश मिश्रा, डिग्री कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष मुमताज अहमद, राजेश जायसवाल, कैफ़ी रिजवी, भाजपा के जिला महामंत्री विपिन सिंह, जिला मंत्री फतेहबहादुर सिंह, अजय उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष रमेश मणि त्रिपाठी, प्रधान संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्रा, सभासद राजाराम, सतीश रस्तोगी, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राधे रमण त्रिपाठी, ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष सुजीत जायसवाल, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष रामकरण गुप्ता, युवा कल्याण विभाग से देवेंद्र पांडेय, जिला समन्यवक बालिका शिक्षा सुरेंद्र श्रीवास्तव, जहिर सिद्दीकी, त्रियुगी चौहान, जिला व्यायाम शिक्षक उपेंद्र उपाध्याय, अभय त्रिपाठी, सत्येंद्र गुप्ता, जीशान खलील, राजकुमार यादव, गुलाम अफसर रिजवी,रत्नेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य सबलू साहनी, श्याम प्रकाश रही, सांसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल सहित जनपद के सभी खेल प्रशिक्षक और लगभग 880 खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!