
बुरहानपुर जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत सातपयारी में संचालित एकलव्य कन्या छात्रावास की 72 बालिकाओं का जिले में शासकीय कार्यालयों विभाग का भ्रमण एवं विभागीय अधिकारियों संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया
इस दौरान कक्षा 8,9 एवं 11वी की बालिकाओं को सायबर सुरक्षा, महिला हिंसा से बचाव हेतु विभिन्न जानकारी से आवगत करने हेतु महिला थाना और वन स्टॉप सेंटर भ्रमण करवाया गया साथ ही शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु संचालित योजनाओं की व्यवस्थाओ की जानकारी दी गई ऑनलाइन ठगी से बचाने के उपाय से भी आवगत कराया गया साथ ही परीक्षा के समय मानसिक तनाव चिंताओं से बचाने और जीवन मे सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने हेतु बालिकाओं को जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित मन कक्ष का भ्रमण कर टेली मानस एप के बारे में जानकारी बताई गई साथ ही किशोर अवस्था मे होने वाले शारारिक बदलाव को सरल भाषा मे समझने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा
किए गए नवाचार अन्तर्गत मेष्ट्यूपीडिया कार्टून मेग्जिन तैयार की गईमैगज़ीन का विमोचन जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सृष्टि देशमुख ने किया साथ ही उपस्थित छात्राओं से संवाद कर विभिन्न जानकारी दी साथ ही छात्राओं को भ्रमण कराकर आधुनिक खेती से संबंधित जानकारी दी गई …