A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

*गरीबों की सरकार मोदी सरकार के राज बुरहानपुर में आवास योजना में भ्रष्टाचार*

बुरहानपुर में गरीबों को आवास योजना के तहत बनाए गये 41 आवास का दो मंजिल भवन पुरा का पुरा खंडहर हो गया

गरीबों की सरकार मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सबका साथ सबका विकास की बात करते है पर बुरहानपुर में बेघर और किराये के मकानों में रहने वाले लोगों के लिए 14 साल पहले आवास निर्माण हुआ था इस योजना के तहत सुंदर नगर और वार्ड क 02 नेहरू नगर की 100 खोली के पास आवास योजना के तहत वर्ष 2014 में 150 से ज्यादा मकान बनाए गए थे उसमे में से कुछ ही लोगो आवास का लाभ दिया गया बाकी कई आवास आज भी खाली पड़े है और खंडहर अवस्था मे पड़े हुए है और बदमाशों का अड्डा बन गए है हैरानी की बात यह है कि सरकार की आवाज़ योजना के तहत बने मकान का सामान पुरा का पुरा चोरी हो गया फिर भी आज तक इस और न कोई मंत्री जी का ध्यान गया न ही कोई स्थानिया जनप्रतिनिधियों ने आवाज उठाई

*सामान चोरी हो गया फिर भी किसी अधिकरी या जनप्रतिनिधियों का ध्यान नही*

यहाँ किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नही है इस लिए यहाँ लोग ने रहने से इनकार कर दिया बड़ी बात यह है कि यहाँ लगे दरवाजे ,खिड़की और अन्य दूसरा सामान पुरा का पुरा चोरी हो गया है इस योजना में जिन अधिकारी, जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी थी उन्होंने भी इस और कोई ध्यान नही दिया

आज तक यह कोई नही फिर खंडहर आवास के ठीक सामने सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है जब भवन में रहने वाले लोग ही नही तो सामुदायिक भवन किस के लिए बन रहा है किसी को नही मालुम साथ ही आस पास कुछ लोगो ने शासकीय भुमि पर कब्जा भी कर रखा है इस और भी किसी जिम्मेदार अधिकारियों या जनप्रतिनिधियों का ध्यान नही है

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!