
गांव खामपुरा में श्री शीतला माता का जागरण एवं 10 वां विशाल भण्डारा
नारनौल 4 मार्च
अति हर्ष का विषय है कि खामपुरा ग्राम में श्री शीतला माता का विशाल जागरण एवं भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है । यह जानकारी श्री शीतला माता मन्दिर ट्रस्ट के सदस्य ADV. कृष्ण कुमार व इंडस वैली स्कूल दौगडा अहीर के चेयरमैन श्रीमान धर्मेंन्द्र यादव निवासी खामपुरा ने दी । उन्होंने बतया कि खामपुरा गाँव के प्रशिद्ध श्री शीतला माता मन्दिर में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि 6 मार्च बुधवार 2024 को शाम 4:15 बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी व दूसरे दिन 7 मार्च बृहस्पतिवार रात्रि 9:15 के उपरान्त जागरण का आयोजन किया जाएगा व 8 मार्च शुक्रवार 11:15 बजे के उपरान्त भंडारा चलेगा ।
अत: आप सभी भक्तजनों से निवेदन किया गया है कि जागरण में पहुँचकर जागरण का आनंद उठाएँ व भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर धर्म-लाभ उठाएँ ।