
जवाहर नवोदय विद्यालय अफजलपुर को बनाया गया परीक्षा केंद्र, न्यू लाइट के छात्रों के अनुशासन हीनता पर नाराज प्रधानाचार्य847007
अंबेडकरनगर । अंबेडकरनगर जिले के अफजलपुर मुबारकपुर डइयाडीह में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय पर 10वीं व 12वीं सीबीएसई बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसका केंद्र संख्या 847007 है। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य अजीत कुमार सिंह द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देशित किया गया है कि सभी बच्चे यूनिफॉर्म में परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होंगे। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र एवं स्कूल पहचान पत्र में धांधले बाजी न करें, साथ ही पहचान पत्र का होना आवश्यक है।सभी परीक्षार्थियों को समय से आने का निर्देश दिया गया है। प्राचार्य द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी कर्मचारी व उचित व्यवस्था को बनाए रखते हुए परीक्षा को सफल बनाने में सहयोग किया जाए।