A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकिशनगंजताज़ा खबरबिहार

आयुष्मान कार्ड के लिए शिविरों मे उमड़ रहे है लाभुक |

लाभुकों को पांच लाख तक मेडिकल बीमा के लिए कार्ड बनाया जाना है

आयुष्मान कार्ड के लिए शिविरों मे उमड़ रहे है लाभुक
छत्तरगाछ पंचायत के पीडीएस दुकानों पर स्वास्थ्य बीमा को लेकर बन रहा गोल्डन कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने के काम मे तेजी आई है | लाभुकों मे भी इसे लेकर जागरूकता देखी जा रही है|

पोठिया| प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाछ पंचायत मे 02 मार्च शनिवार से शिविर लगाकर आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसके लिए सभी शिविरों में बड़ी संख्या में लोग जुटकर आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं। इस क्रम में छत्तरगाछ वार्ड संख्या 01 मे पीडीएस डीलर, द्वारा पंचायत में शिविर लगाकर कार्ड बनाया गया। जानकारी देते हुए डीलर गुलजार ने बताया कि विभाग के निर्देश पर पंचायत में शिविर लगाया गया है।

जो भी परिवार अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाए हैं वे शिविर में आकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। लाभुकों को पांच लाख तक मेडिकल बीमा के लिए कार्ड बनाया जाना है प्रखंड क्षेत्र के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के पास शिविर लगाया गया है जहाँ बड़ी संख्या मे लोग आयुष्मान कार्ड के लिए पहुँच रहे है| इसके लिए लाभुक को राशन कार्ड की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं मोबाइल साथ लेकर आना है। इस आयोजन शिविर मे स्वास्थ्य विभाग के सारिक अनवर, CSE विलेज लेबल एंटरप्रेन्यर राजकुमार राय, मुरसलीन आलम, एवं जनवितरण प्रणाली प्रतिनिधि गुलजार एवं धर्मेन्द्र के नेतृव मे आयुषमानं कार्ड शिविर कार्य किया जा रहा है|

Back to top button
error: Content is protected !!