
सिद्धार्थ नगर।
बर्डपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बर्डपुर में मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। इसमें
सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुबोध चंद्र ने बताया कि 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से यूविन पोर्टल का उद्घाटन किया जाएगा। यह पोर्टल कोविड की तरह गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराएगा। कोविड टीकाकरण की भांति इस पोर्टल पर भी लोग बच्चों व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए अपने मनपसंद जगह पर टीकाकरण के लिए बुकिंग कर सकेंगे और वहां पर पहुंच कर आसानी से टीकाकरण करा सकेंगे। इसके लिए सभी एएनएम को जनपद स्तरीय प्रशिक्षकों की ओर से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सभी एएनएम को पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण करने तथा टीकाकरण की पूरी जानकारी फीड करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अलावा बैठक के दौरान एएनएम के कार्यों की समीक्षा की गई।
इस दौरान बीपीएम सूरज कुमार, बीसीपीएम राजकुमार, सतीश श्रीवास्तव, एएनएम खुश्बू गुप्ता, मीना चौधरी, दीपिका आदि एएनएम मौजूद रहीं।