A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेअलीगढ़उत्तर प्रदेश
Trending

अलीगढ़ में स्कूलों में जांच के दौरान मिड डे मील में मिली धांधली , बीएसए ने चार शिक्षकों को किया निलंबित

जिला संवाददाता शिवानी जैन एडवोकेट

‘ अलीगढ़ में स्कूलों में जांच के दौरान मिड डे मील में मिली धांधली , बीएसए ने चार शिक्षकों को किया निलंबित

 

अलीगढ़

 

अलीगढ़ के चंडौस ब्लाक के कंपजिट विद्यालय नगला सरुआ में कई माह से मिड डे मील में दूध व फल का वितरण नहीं पाया गया । भोजन भी गुणवत्तापूर्ण नहीं था । बच्चों की उपस्थिति कम मिली । प्रधानाध्यापक विमल प्रकाश शर्मा को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया मगर वह उपस्थित नहीं हुए । उन्हें निलंबित कर खैर ब्लाक उच्च प्राथमिक विद्यालय वीरमपुर संबद्ध किया है । बीएसए के अनुसार चंडौस ब्लाक के कंपजिट विद्यालय नगला सरुआ में कई माह से मिड डे मील में दूध व फल का वितरण नहीं पाया गया । भोजन भी गुणवत्तापूर्ण नहीं था । बच्चों की उपस्थिति कम मिली । कोविड समयावधि खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत शत – प्रतिशत छात्र – छात्राओं के खातों में अभी तक धनराशि नहीं भेजी गई , प्रधानाध्यापक विमल प्रकाश शर्मा नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया , मगर वह उपस्थित नहीं हुए । उन्हें निलंबित कर खैर ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय वीरमपुर संबद्ध किया है । टप्पल ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय प्रेमपुर में इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रीती चौधरी 16 फरवरी से 19 फरवरी 2024 बिना सूचना अनुपस्थित पाई गईं । 22 जुलाई 2023 से 17 अगस्त 2023 तक व 18 सितंबर से 17 अक्टूबर 2023 तक सीसीएल , 19 से 31 दिसंबर तक लगातार अवकाश लिया ।

Back to top button
error: Content is protected !!