A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

ओवरब्रिज न होने की वजह से बम्बु गेट के कारण लगता है भिषण जाम

भीड़ के वजह से छात्र- छात्राओं को स्कूल जाने मे हो जाते हैं लेट

दुल्हपुर गाजीपुर रेलवे क्रासिंग का बम्बु बंद होने पर गाजीपुर – आज़मगढ़ हाईवे पर घंटो -जाम लगा रह जाता है।
ये जाम आने – जाने वाले यात्रीयो को यातायात की समस्या बढ़ जाती है । यहां आए दिन यात्रीयो, छात्र – छात्रो और व्यापारियों को समस्याओ का सामाना करना पड़ता रहता है ।
क्षेत्र के लोगो के कहने अनुसार -सुनने मे आता है। कि यहा बहुत पहले ही ओवरब्रिज पास हो गया है।
लेकिन अब तक ओवरब्रिज न बनने से अनेक प्रकार की समस्याये बढ़ती ही जा रही है।
यहां दुल्लहपुर बाजार और दुल्लहपुर स्टेशन पर मऊ आजमगढ जनपद के 20 किलोमीटर तक के कई गांव के लोग बाजार करने और ट्रेन से यात्रा करने के लिए लोग आते – जाते है ।
बजार में जाम की समस्याओ के वजह से कभी – कभी ट्रेन छूट जाती है ,ओर छात्र- छात्राओं को स्कूल जाने मे भी लेट हो जाते है । इस भीड़ के वजह से कई प्रकार की समस्याओ से लोगो को जूझना पड़ता है अगर रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बन जाए तो दुल्हपुर बजार में कभी भी जाम की स्थिति होना असम्भव हो जायेगा व क्षेत्र के लोगो को राहत की सौगात मिल जाएगी।

VIKASH SINGH

विकास सिंह जमानियां (गाजीपुर)
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!