प्रशांत किशोर ने वाल्मीकि नगर से लोकसभा चुनाव लड़ने को सिरे से किया खंडन, कहा – धरती इधर से उधर हो जाए मैं हटने वाला नहीं हूं, बिहार को सुधारने के लिए 1 बार मैंने ठान लिया है तो इससे पीछे नहीं हटूंगा, चाहे भाजपा, JDU या कांग्रेस क्यों न बुलाए
*प्रशांत किशोर ने वाल्मीकि नगर से लोकसभा चुनाव लड़ने को सिरे से किया खंडन, कहा - धरती इधर से उधर हो जाए मैं हटने वाला नहीं हूं, बिहार को सुधारने के लिए 1 बार मैंने ठान लिया है तो इससे पीछे नहीं हटूंगा, चाहे भाजपा, JDU या कांग्रेस क्यों न बुलाए* *पटना* जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने वाल्मीकि नगर से चुनाव लड़ने की बात को शीरे से नकारते हुए कहा कि जब हमारा दल ही नहीं है तो हम वाल्मीकि नगर से कैसे चुनाव लड़ सकते हैं? मैंने जो 1 बार अपने मुंह से कह दिया उससे आगे पीछे न हट सकते हैं न ही दुनिया की कोई ताकत इसे बदल सकती है। 2017-18 में मैंने कहा था कि मैं अगले 10 साल न लोकसभा जाऊंगा न ही राज्यसभा से चुनाव लडूंगा। मुझे अगर लोकसभा लड़ना होता तो इसके लिए मुझे वाल्मीकि नगर जाने की जरूरत पड़ती? देश के किसी भी राज्यों से चाहता तो चुनाव लड़ कर सदन में चला जाता। देश की कोई भी पार्टी चुनाव जीता कर भेज देती। मेरी तो इसमे कोई दिलचस्पी ही नहीं है, पता नहीं कौन पत्रकार ऐसी खबरें चला रहे हैं। अगर मुझे चुनाव लड़ना होता तो मुझे पदयात्रा करने या वाल्मीकि नगर लोकसभा चुनने की क्या जरूरत पड़ती? हम बंगाल से लड़ लेते आंध्र प्रदेश से लड़ लेते। हमने पहले ही कह दिया है कि न मुझे कोई दल से मतलब है न ही कोई राजनीतिक पार्टी से। बिहार में मैं पिछले 18 महीने से पैदल चल रहा हूं तो क्या मैं कोई दल नहीं बनाता? बिहार में तो 1 दिन में दल बन जाता है। जो बात हमने कहीं है जब तक बिहार को सुधारने के नजरिए से 3 उद्येश्य को लेकर घर से निकले हैं इसे पूरा करने के लिए जब तक कोई नई व्यवस्था न बना लें तब तक इस लक्ष्य से पीछे हटने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता चाहे धरती इधर से उधर क्यों न हो जाए। मैं बहुत जिद्दी आदमी हूं एक बार मैंने ठान लिया तो मैं इधर से उधर जाने वाला नहीं हूं इसके लिए मुझे चाहे नीतीश कुमार बुला के ऑफर दे दें या भाजपा या कांग्रेस दे दे। बिहार को सुधारे बिना कहीं नहीं जाएंगे।
संस्था ग्राम मित्र के द्वारा किया गया पेसा व वन अधिकार पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला……
14/03/2025
खराब मौसम के कारण फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग! काठमांडू जा रही फ्लाइट की लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग.
14/03/2025
अंबेडकरनगर में सिलिंडर लीक होने से घर में लगी आग,मासूम समेत दो की मौत
14/03/2025
होली और जुमे के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी.
14/03/2025
*पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिजित आर शंकर द्वारा होली व जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस बल के साथ जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर ड्युटी पर तैनात अधि0/कर्म0गण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे है ।*
14/03/2025
लुटेरों के हौसले बुलंद एक युवक से मोबाइल में नगदी लूटी
14/03/2025
बिलासपुर में रंगोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है
14/03/2025
अंबिकापुर-शहडोल, दुर्ग- अंबिकापुर ट्रेन में एलएचबी कोच सुविधा
14/03/2025
रेल यात्रियों को किनले, शिवनाथ, अमरकंटक ब्रांड पेयजल मिलेगा
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!