A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

छोटेसलना में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों को एक सप्ताह में पूर्ण करने दिए निर्देश

कोण्डागांव……. 06 मार्च 2024 कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा बुधवार को छोटेसलना एवं काटागांव में निर्माण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सर्वप्रथम वे काटागांव पहुंचे। जहां उन्होंने धान संग्रहण केंद्र में निर्माणाधीन गोदाम सह कार्यालय निर्माण कार्य में छत और शौचालय का निर्माण प्रारम्भ नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे प्रारंभ करा कर 20 मार्च तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त छोटेसलना के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक जल उपलब्ध कराने के लिए पानी टंकी का निर्माण पूर्ण कर पाईप कनेक्शन कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्य में विलंब पर असंतुष्टि जाहिर करते हुए ठेकेदार को 07 दिनों में काम पूरा करने को कहा। यदि एक सप्ताह के भीतर कार्य पूरा नहीं होता है तो विभागीय अधिकारियों को ठेकेदार पर पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिया। इस अवसर पर ईई पीएचई एचएस मरकाम, एसडीओ वीरेंद्र पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!