
सरकारी अस्पताल डिलीवरी के नाम पर पैसे लेने के लिए बन जाते हैं प्राइवेट अस्पताल
👍अतरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी के नाम पर लिए जा रहे हैं 1000 से लेकर ₹1500 तक मरीज पैसे नहीं देते हैं तो उन्हें धमकाया जाता है, यह मामला आज दिनांक 12 दिसंबर 2025 प्रातः 9:00 का है कि सूरज पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव बिधिपुर तहसील अतरौली जिला अलीगढ़ अपनी पत्नी को एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौली जिला अलीगढ़ पर प्राप्त है 9:00 बजे लेकर आए जहां पर स्टाफ नर्स ममतेश द्वारा सूरज वह उसके साथियों से कहा गया कि डिलीवरी नॉर्मल हो जाएगी, और प्राप्त है 9:00 बजे डिलीवरी हो गई जिसमें सूरज की पत्नी सुमन की बेटी हुई, उसके बाद स्टाफ नर्स ममता से द्वारा ₹ 1100 की मांग की गई जिसमें सूरज के साथ उनके बड़े भाई मनपाल सिंह ने कहा कि ₹1100 किस बात के हैं तो स्टाफ नर्स ममता से नहीं बताया कि अभी प्राइवेट अस्पताल ले जाते तो ₹5000 का खर्च बैठता अब यहां पर आप ₹1100 भी नहीं दे रहे हो, मनपाल सिंह ने इसकी शिकायत मीडिया वालों से की तो मौके पर मीडिया वाले पहुंच गए उन्होंने सभी डिलीवरी महिलाओं से बात की गई तो ज्यादातर महिलाओं ने बताया कि हजार रुपए से ₹2500 तक की मांग की गई जिसमें किसी ने ₹2500 किसी ने ₹1000 किसी ने ₹1500 के हिसाब से स्टाफ नर्स मैं 30 को दे दिए और उधर सूरज पुत्र ओमप्रकाश ने भी ₹1100 स्टाफ नर्स ममता इसको दे दिए लेकिन जब मीडिया तक यह बात पहुंची तो ममतेश स्टाफ नर्स चढ़ गई और उसने कहा कि अब यहां पर इसका कोई इलाज नहीं होगा मीडिया वालों से ही इसका इलाज करवा लो ऐसे संबंध में सीएमओ अलीगढ़ से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब वहां पर अधीक्षक मौजूद है तो मैं क्या कर सकता हूं, जब मीडिया वालों ने स्टाफ नर्स ममता से पूछा तो वह कैमरा देखते ही किसी कमरे में जाकर छिप गई और कुछ बोलने से बच्ची जब मीडिया वाले अस्पताल से बाहर आ गए तब स्टाफ नर्स ममता से द्वारा मनपाल सिंह पुत्र ओमप्रकाश व उसके साथ थी क्योंकि साथ दो व्यवहार करते हुए कहा कि अब इसका इलाज नहीं होगा अगर ज्यादा करोगे तो अलीगढ़ के लिए रेफर कर दूंगी तुम जैसे पता नहीं कितनी रोज आते हैं यह हमारा रोज का काम है हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा जहां भी शिकायत करनी है करो मीडिया वाले हमारा कुछ नहीं कर सकते, मीडिया वालों ने दो रूम है जिसमें पैसे लिए गए हैं उसकी वीडियो मीडिया वालों ने बनाई
👍 डिलेवरी वालो से पैसे लिए गए चंद्रवती देवी ग्राम काजिमाबाद मोबाइल नंबर 9720246910, Rajesh Kumar Rajpoot Hindu 9997406076 गवाह
👍 लगभग प्रतिदिन 10 डिलीवरी होती हैं तो आप हिसाब लगा सकते हैं कि एक माह में सरकारी वेतन लेने के बाद प्राइवेट वेतन कितना हो सकता है, और मरीजो से कहा कि मीडिया वाले बुला लिए हैं तो इन्हीं से इलाज करवा लेना











