A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेशरीवा

रीवा – अज्ञात महिला का आटो में सफर करने के पश्चात बैग छूट गया था जिसे तत्काल सीसीटीव्ही सर्विलांस अन्तर्गत शहर में लगे कैमरों की मदद से बैग को आटो चालक से बरामद करके आवेदिका को सूपूर्दगी में दिया गया ।

रीवा – पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक नवीन तिवारी के मार्गदर्शन में सीसीटीव्ही प्रभारी एवं उनकी टीम के द्वारा दिनांक 03/04/2024 को आवेदिका का बैंग जिसमें नगद कैश रूपए एवं नए पुराने कपडे तथा अन्य आवश्यक सामग्रीयां रखी थी जो किसी अज्ञात आटो में सफर करने के पश्चात छूट गया था जिसे तत्काल सीसीटीव्ही सर्विलांस अन्तर्गत शहर में लगे कैमरों की मदद से बैग को आटो चालक से बरामद करके आवेदिका को सूपूर्दगी में दिया गया ।

घटना विवरण- अंकिता पटेल पिता ओमप्रकाश पटेल निवासी मनगवां समान से रतहरा आटो में सफर करने के पश्चात उनका एक बैगनी रंग का बैग आटो में ही छूट गया था याद आने पर आवेदिका के द्वारा अपने बैग की तलाश हेतु आटो एवं चालक की शहर रीवा में काफी पता तलाश की गई किन्तु आटो का पता न चलने पर आवेदक ने उक्त सूचना थाना समान रीवा को दी गई ।

घटना का खुलासा- आवेदक थाना समान के पुलिस स्टाफ के साथ दिनांक 03/04/2023 को सी.सी.टी.व्ही कार्यालय कन्ट्रोलरूम रीवा में आए उक्त घटना की जानकारी मिलने पर सीसीटीव्ही कार्यालय के प्रभारी एवं सी.सी.टी.व्ही कार्यालय में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियो के द्वारा सी.सी.टी.व्ही सर्विलांस अन्तर्गत शहर रीवा में लगे कैमरों में से समान तिराहा एवं रतहरा बाईपास में लगे सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से थाना पुलिस स्टाफ को उक्त संदेही आटो का नम्बर MP17R1662 बताया गया बाद आटो चालक की आटो मालिक/चालक की समस्त जानकारी मोबाईल नम्बर सहित पता करके चालक को थाना समान जिला रीवा में बुलवाया जाकर बैग मे समस्त सामग्री चैक करवाई जाकर सम्पूर्ण बैग एवं सामग्री आवेदिका/फरियादी को सही सलामत सूपूर्द किया गया
*मशरुका का विवरण-*

सराहनीय भूमिका- उक्त आटो चालक से सामान बरामद करने में सी.सी.टी.व्ही. कार्यालय कन्ट्रोलरूम जिला रीवा में पदस्थ सीसीटीव्ही प्रभारी उनि मोहित पाण्डेय व प्र.आर 990 संदीप द्विवेदी ,आर 801 अमित सिह , म.आर 730 अनामिका सिह म.आर 814 प्रवीणा उपाध्याय एवं थाना समान जिला रीवा के प्रधान आरक्षक लेखक की भूमिका रही है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!