*चार स्कूलों को बंद करने का नोटिस जारी*
अंबेडकरनगर
बगैर मान्यता के संचालित विद्यालयों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीईओ जलालपुर ने मान्यताविहीन चार विद्यालयों को नोटिस जारी कर तत्काल विद्यालय का संचालन बंद करने का निर्देश दिया है। कहा गया कि ऐसा न करने पर जुर्माना व विधिक कार्रवाई की जाएगी।बताते चलें कि बीते दिनों शासन ने ऐसे विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया था, जिनके पास न तो स्कूल संचालन की वैध मान्यता है और न ही मानकों को पूरा कर रहे हैं। ऐसे विद्यालयों को बंद कराने के साथ ही वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नजदीकी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में समायोजित करने का निर्देश है।इस बीच अब जलालपुर बीईओ मीनाक्षी सिंह ने चार विद्यालयों का चिह्नांकन किया है, जिनके पास स्कूल संचालन के लिए मान्यता नहीं है। इन विद्यालयों के प्रबंधकों/प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर उन्हें तत्काल विद्यालय बंद करने का निर्देश दिया है। साथ ही वहां पढ़ रहे बच्चों का नामांकन नजदीकी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कराने को कहा है। बताया कि निर्देश की अवहेलना पर न सिर्फ प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना देना होगा वरन एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।इन विद्यालयों को भेजा नोटिस
बीईओ ने जिन विद्यालयों को नोटिस जारी किया है उसमें राम आसरे जूनियर विद्यालय लखनिया, बीएलपीसी कटघरमूसा जूनियर स्कूल, मैडेन पब्लिक स्कूल कटघरमूसा व स्मार्ट कॅरियर पब्लिक स्कूल जहांगीरपुर शामिल है। इन सभी विद्यालयों पर नोटिस चस्पा करा दिया गया है।