A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

22 ट्रैफिक कर्मी गए गैर जनपद, यातायात पर असर*

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

*22 ट्रैफिक कर्मी गए गैर जनपद, यातायात पर असर*

अंबेडकरनगर
चुनाव व वीआईपी ड्यूटी में ट्रैफिक कर्मियों की ड्यूटी लगाए जाने से यातायात प्रबंधों को लेकर चुनौती खड़ी हो गई है। कुल 49 ट्रैफिक कर्मियों से 22 को अलग9अलग स्थानों में ड्यूटी पर जिले से बाहर जाना पड़ा है। इससे जिला मुख्यालय समेत अन्य शहरी क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने को लेकर कठिनाई सामने आ रही है।जिला मुख्यालय समेत टांडा, बसखारी व जलालपुर नगर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए कुल 49 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती है। यातायात का दबाव बढ़ने के साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की संख्या में भी पिछले कुछ वर्षों में बढ़ोत्तरी हुई है। इसका सकारात्मक असर भी होता आया है। हालांकि अब चुनाव व वीआईपी ड्यूटी ने इस व्यवस्था को प्रभावित किया है।एक टीएसआई व आठ सिपाही एक दिन पहले सोमवार को वीआईपी ड्यूटी के लिए बरेली चले गए। एक टीएसआई व आठ सिपाहियों को अयोध्या ड्यूटी के लिए भेजा गया है। चार सिपाही चुनाव ड्यूटी के लिए बिजनौर रवाना हो चुके हैं। नतीजा यह है कि न सिर्फ अकबरपुर वरन अन्य शहरी क्षेत्रों में भी यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में कठिनाई खड़ी हो रही है। माना जा रहा कि अभी आने वाले दिनों में अन्य सिपाहियों को भी गैर जनपद की ड्यूटी में भेजा जा सकता है। इससे सबसे ज्यादा असर अकबरपुर नगर की यातायात व्यवस्था पर दिखेगा। यातायात प्रभारी जयबहादुर यादव ने कहा कि यातायात व्यवस्था प्रभावित नहीं हो रही है। अतिरिक्त प्रबंधों के जरिए व्यवस्था सुचारु बनाए रखा जा रहा है।

Vande Bharat Live Tv News

ANGAD YADAV AMBEDKAR NAGAR UP

🌺 🌺जिला - हेड / संपादक / 🗞️/अंबेडकर नगर / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर 🎥 उत्तर प्रदेश 🌺🌺
Back to top button
error: Content is protected !!