
कोरिया जिले के सोनहत | गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में रविवार को वॉच टावर के आसपास 26 हाथियों के दल को अलग-अलग समूह में विचरण करते देखा गया। इसके बाद से वनकर्मी आसपास के ग्रामीण इलाकों में मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क कर रहे हैं। यहां बता दें कि सोनहत से रामगढ़ जाने वाले मार्ग के बीच में ही गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान स्थित है और इसे पार कर रामगढ़ समेत अन्य गांवों में ग्रामीण पहुंचते हैं। ऐसे में इस सड़क पर आवागमन को भी रोक दिया गया हैं। वन विभाग के अधिकारी एहतियातन लोगों को आवागमन नहीं करने की सलाह दे रहे हैं। इमरजेंसी में वनकर्मियों को साथ भेजने की बात कही गई हैं। हाथियों का दल रामगढ़ मुख्य मार्ग के करीब रेवला बीट के में मुख्य वॉच टावर के नजदीक रविवार को विचरण करते देखा गया है।