
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ पुलिस द्वारा जांच अभीयान जलाया जा रहा था की तभी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी बताया जा रहा है कि बोरे में 50 लीटर शराब लेकर एक ब्यक्ति बाईक से आरहा था की तभी पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया शराब और बाईक जप्त कर लिया गया जानकारी के मुताबिक धंधेबाज भभुआ जिले के अखलास पुर गांव निवासी नीवास राम का 18 वर्षिय पुत्र अंकुश राम को गिरफतार कर लिया गया वहीं उत्पादन विभाग के पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि शराब मामले को लेकर जांच चल रही थी तभी एक युवक बोरे में 50 लीटर शराब लेकर बाईक से आरहा था जब जांच किया गया तो शराब मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया शराब और गाड़ी जप्त कर लिया गया और उत्पाद अधिनियम एक्ट केतहत उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है