
बस्ती (छावनी) – प्रभारी निरीक्षक छावनी राजेश कुमार तिवारी तथा फ्लाइंग स्कॉट मजिस्ट्रेट के कार्यपालक मजिस्ट्रेट महोदय रामकृपाल मय पुलिस टीम व कैमरा मैन पवन शुक्ला के साथ सामान्य लोक सभा निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के रामजानकी तिराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, की एक चार पहिया वाहन नं0- UP53ES 2800 कार टाटा नेक्सान की चेकिंग की गई तो डेस्क बोर्ड बॉक्स में रखा हुआ 1.5 लाख कैश बरामद हुआ। कैश के बारे में पूछताछ कर कागजात की मांग की गई तो कोई कागजात प्रस्तुत नही कर सके, कार में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम संतोष पाण्डेय पुत्र स्व0 चिंता मणि पांडे H/3 हीरापुरी कालोनी विश्वविद्यालय परिसर थाना कैंट जनपद गोरखपुर बताया। बरामद रूपये के सम्बन्ध में कागजात दिखाने हेतु कहा गया तो नही दिखा सका। जिसके बाद उक्त धन को कब्जा में लेकर नियमानुसाकर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।