उत्तर प्रदेशजालौन

ब्रेकिंग न्यूज जालौन =कालपी सर्विस रोड से रोडवेज बस न निकलने से यात्रियों की बढ़ी समस्या

कालपी(जालौन)। नगरवासियों के द्वारा बार-बार मांग उठाने के वाबजूद कालपी यातायात व्यवस्था में सुधार नही हो सका है। जिससे यात्रियों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है

कालपी सर्विस रोड से रोडवेज बस न निकलने से यात्रियों की बढ़ी समस्या

 

कालपी(जालौन)। नगरवासियों के द्वारा बार-बार मांग उठाने के वाबजूद कालपी यातायात व्यवस्था में सुधार नही हो सका है। जिससे यात्रियों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

 

विदित हो कि कालपी नगर हाइवे में 4 साल पहले फोरलेन ओबेरब्रिज बना था तथा दोनो तरफ सर्विस रोड का निर्माण किया गया था। कार्यदायी संस्था के द्वारा सर्विस रोड का सकरा निर्माण करा दिया गया है। क्योंकि कालपी से कानपुर, लखनऊ तथा उरई झांसी की ओर आने जाने वाली परिवहन निगम की बसें दो जगह यात्रियों को उतारती चढ़ाती है, जिसमें दुर्गा मंदिर चौराहा तथा खानकाह शरीफ के आगे। नियमो के तहत रोडवेज बसों को सर्विस रोड से गुजरना चाहिए। लेकिन परिवहन निगम की बसों के चालक व परिचालक के मनमाने रवैये के कारण बसों को सर्विस रोड से ना निकालकर ओवरब्रिज से निकालते हैं। इस वजह से यात्रियों को दुर्गा मंदिर चौराहें व खानकाह शरीफ से बसों में बैठकर गंतव्य स्थान के लिए जाना पड़ता हैं। जिससे समय तथा धन दोनो की बर्बादी होती हैं। नगरीय क्षेत्र के यात्रियों के द्वारा समय-समय पर प्रशासन तथा परिवहन निगम के रीजनल मैनेजर व एआरएम के सामने समस्या उठाकर रोडवेज बसों को सर्विस रोड से निकालने की मांग की जा चुकी हैं। लेकिन इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जनहित में प्रशासन से मांग है कि कालपी के सर्विस रोड से रोडवेज बसों को निकाला जाए, जिससे नगरवासियों को समस्याओं का सामना ना करना पड़ें।

रिपोर्ट= हिमांशु सोनी ज़िला संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करे = 8887592943

HIMANSHU SONI JALAUN UP

I am District Head vande Bharat live tv news jalaun up
Back to top button
error: Content is protected !!