

डीएम की अध्यक्षता में वृक्षारोपण महोत्सव कार्यक्रम आयोजित आयोजन
विधालय में डीएम तथा डीएफओ ने एक पेड़ मां के नाम लगाने का आव्हान किया
कालपी(जालौन)।
सोमवार को सामाजिक वानिकी बिभाग के तत्वाधान में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में वृक्षारोपण महोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम पूर्वक आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मां के नाम वृक्ष लगाओ तथा पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ कार्यक्रम के लिए जागरूक किया । कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा शिक्षाविदों की मौजूदगी रही
कदौरा विकास खंड के ग्राम इटौरा गुरु इंटर कालेज के परिसर में आयोजित वृक्षारोपण महोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि सभी लोगों को पेड़ों की रक्षा तथा संरक्षण संतान की तरह करना चाहिए। उन्होंने छात्र छात्राओं तथा शिक्षाविदों को जागरूक करते हुए कहा कि शुद्ध पर्यावरण तथा धरती को हरा भरा करने के लिए वृक्षों का होना बहुत ही जरूरी है। इसलिए सभी लोग जागरुक होकर पौधों को रोपित करें तथा पेड़ों को हर तरीके से संरक्षित करें। उपवन संरक्षक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किसानो की उपज को दुगना करने के लिये कार्यक्रम शुरू किया है वन आधारित वृक्षों से लाभ प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने जनपद की जलवायु के बारे में जानकारी देते हुए कई प्रजातियों के वृक्ष लगाने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाना तो आसान है। लेकिन उसके संरक्षण करना कठिन भी है। इसलिए पेड़ों का रखरखाव तथा संरक्षण पूरी दिलचस्पी से करें उन्होंने भरोसा दिया कि के वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिये सभी नागरिकों को सामाजिक वानिकी प्रभाग पूरा सहयोग प्रदान करेगा।
इस मौके पर शिक्षाविदों , छात्र छात्राओं के साथ डीएम, डीएफओ एसडीएम सुशील कुमार सिंह, एसडीओ प्रीति यादव के साथ डीएफओ प्रदीप कुमार यादव एवं नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव आदि ने शोभादार तथा छायादार पौध लगाकर लोगों को जागरूक किया।
रिपोर्ट= हिमांशु सोनी ज़िला संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन।
खबर व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे= 8887592943