úΡhttp://( मोहरसिंह ) नोहर,जिला हनुमानगढ़,राजस्थान नोहर तहसील के राशन विक्रेताओं की मुख्य समस्याओं को लेकर बुधवार को दोपहर स्थानीय राशन विक्रेता संघ की तहसील इकाई की बैठक शाखा अध्यक्ष श्योनंद राम भांभू की अध्यक्षता में तहसील इकाई कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक के बाद राशन विक्रेताओं ने यहां के विधायक अमित चाचाण व पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया को उनके प्रतिनिधियों के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। जानकारी देते हुए संगठन के मुकेश पण्डा ने बताया कि बैठक में प्रस्ताव पारित कर प्रादेशिक संगठन के मांगपत्र पर पूर्ण सहमति प्रकट की गई। संगठन की मुख्य मांगों में सरकार की राशन होम डिलीवरी योजना को अव्यवहारिक बताते हुए विरोध कर कार्य किया जाना असंभव बताया। आंगन बाड़ी में वितरित राशन सामग्री का कमीशन वर्ष 2020 से तथा प्रवासी योजना के गेहूं का कमीशन भी बकाया चल रहा है। चना दाल वितरण का कमीशन वर्ष 2020 से बकाया रहने, राशन किट वितरण पूर्ण होने के बाद भी दो माह का कमीशन बाकी रहने, दिसम्बर 2023 से जून 2024 तक का सात माह का नियमित कमीशन राशन विक्रेताओं के न मिलने से फाकाकशीं की नौबत आ गई है । राशन विकेताओं ने जल्द से जल्द सारे कमीशन एक साथ भुगतान किये जानें की मांग की।