
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। राहतगढ़ थाना क्षेत्र में गाजीखेडा गांव के पास तेज रफ्तार शराब से भरा कंटेनर गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में कंटेनर ड्राइवर घायल हो गया। घटना देख मौके पर राहगीरों और आसपास के लोगो की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार कंटेनर क्रमांक एमपी 09 एन एच 5591शराब लेकर बड़वाह से सागर आ रहा था। इसी दौरान गाजी खेड़ा के पास अचानक कंटेनर के सामने गाय आग गई।गाय को बचाने के चक्कर में कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में कंटेनर ड्राइवर बबलू पिता इंदल सिंह राजपूत उम्र 20 वर्ष निवासी सुल्तानपुर रायसेन घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के समय कंटेनर में भरी शराब की बोतलें टूटने से शराब रिसने लगी।जिसे देखकर आसपास के लोग कुप्पा बोतलें लेकर शराब भरने के लिए पहुंच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को कंटेनर से दूर कराया। और मामला जांच में लिया है।