रविवार को निकलेगी श्री सत्य साईं बाबा की साईरथ यात्रा
गाडरवारा । नगर में रविवार को भगवान श्री सत्य साई बाबा जी का साईरथ एवं चरण पादुकाओं का आगमम हो रहा है भगवान की विशेष कृपा से हम सभी को साईरथ एवं चरण पादुकाओं के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होने जा रहा है । श्री सत्य साई सेवा समिति द्वारा 21 जुलाई रविवार को दोपहर 2 बजे पलोटन गंज से साईरथ एवं चरण पादुकाओं की शोभा यात्रा निकाली जा रही है जो पानी की टंकी, चावड़ी, चौकी, झंडा चौक,पुरानी गल्ला मंडी, पुराने बस स्टैंड से होती हुई सुखदेव भवन पहुचेगी वहा यात्रा का समापन किया जायेगा । संध्याकालीन विशेष कार्यक्रम में शाम 6 बजे से देह पाठ ,भजन ,पादुका पूजन के साथ बाल विकास के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी । श्री सत्य साई सेवा समिति ने नागरिको से रथयात्रा में शामिल होने की अपील की है