A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशताज़ा खबरसिद्धार्थनगर 

सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर चावल व खाद की तस्करी जारी

ढेबरुआ। भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी के बाद भी बढ़नी कस्बा व आसपास के ग्रामीण इलाकों से चावल व खाद की तस्करी जारी है। तस्कर सुरक्षा एजेंसियों की आंखों में धूल झोंक कर तस्करी कर रहे हैं। साथ ही धड़ल्ले से खाद व चावल नेपाल पहुंचा रहे हैं।
पूरी तरह से खुली सीमा से तस्कर, परंपरागत रास्तों का इस्तेमाल न कर, पंगडंडियों का सहारा ले रहे हैं। बाइक व साइकिल के सहारे खाद व चावल की बोरियों सीमा से पार कर रहे हैं। बढ़नी कस्बे के कल्लन डिहवा, भट्टा मोहल्ला, रामलीला मैदान, मिल कालोनी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धनौरी उर्फ जिगिनिहवा, कुकुरभुकवा, मड़नी, मलगहिया आदि गांवों से सटे खुली सीमा है। तस्कर अपने काम को इन्हीं रास्तों के सहारे अंजाम दे रहे हैं।

बढ़नी कस्बे के चावल के बड़े व्यापारी एवं सरकारी गल्ले के दुकानों से तस्कर चावल लेकर नेपाल भेज रहे हैं। इसके लिए बॉर्डर क्षेत्रों में कई जगहों पर इस कारोबार से जुड़े लोगों ने बकायदा गोदाम बना रखा है। इन गोदामों में तस्कर चावल व खाद इकट्ठा करते हैं और मौका मिलते ही बाइक व साइकिल के सहारे सीमा पार कर देते हैं। बढ़नी पुलिस चौकी के निकट पश्चिमी पोखरे से अंधेरा होते ही तस्करी शुरू हो जाती है, तस्करों का यह काम रातभर चलता है। धंधे से जुड़े कैरियर चावल व खाद वाहनों पर लाद कर नेपाल पहुंचा देते हैं।
तस्करी रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को निर्देशित किया गया। सीमा पर गश्त बढ़ाने की हिदायत दी गई है। तस्करी को रोकने के लिए एसएसबी व पुृलिस समन्वय बनाकर काम कर रही है।
– दरवेश कुमार, सीओ शोहरतगढ़

Back to top button
error: Content is protected !!