A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

समीपस्थ ग्राम व धार्मिक क्षेत्र मिंडा जी से प्रारंभ होने वाली सामाजिक समरसता कावड़ यात्रा को भव्य रूप देने के लिए शिव भक्त सेवा समिति द्वारा जोरशोर से तैयारियां की जा रही है

समीपस्थ ग्राम व धार्मिक क्षेत्र मिंडा जी से प्रारंभ होने वाली सामाजिक समरसता कावड़ यात्रा को भव्य रूप देने के लिए शिव भक्त सेवा समिति द्वारा जोरशोर से तैयारियां की जा रही है। समिति के संस्थापक प्रांजल पांडेय समिति सदस्यों के साथ इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में लगातार दौरे कर जनता से कावड़ यात्रा में भाग लेने का आग्रह कर रहे हैं। इस दौरान वे लोगों को शुद्ध मालवी भाषा में यात्रा को लेकर समझाते नजर आते हैं। साथ ही यात्रा से सम्बंधित पोस्टर, बैनर गांव-गांव में चिपकाए जा रहे हैं तथा शिव भक्तों को भी दिए जाते हैं।

इस अवसर पर ग्रामीणजन श्री पांडेय का हार-फूल से स्वागत कर कावड़ यात्रा में शामिल होने का भरोसा देते हैं। सामाजिक समरसता यात्रा के प्रचार प्रसार में प्रांजल पांडेय टीम के साथ पूरी तन्मयता से जुटे हुए हैं। बुधवार को शिव भक्त सेवा समिति के सदस्यों ने आक्याबेनी, नाउखेड़ी, बामनखेड़ी, लालाखेड़ा, बहादुर पुर, खेड़ाखेड़ी, नया नगर, ऊनी, बोरवना, वंडवा, मांगरोला, आलमपुर ठिकरिया, बिनोली,नन्दावता, रोज़ाना आदि गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से उक्त यात्रा में ज्यादा से ज्यादा की संख्या में सम्मिलित होने की अपील की।

 

 कावड़ यात्रियों के लिए ये सुविधा होगी

इसके अलावा धर्मालुओं को जानकारी दी गई कि कावड़ यात्रा में शामिल होने के इच्छुक प्रत्येक व्यक्ति के लिए समिति द्वारा सभी जरूरी व्यवस्था की जाएगी। संस्थापक प्रांजल पांडेय ने बताया कि कावड़ यात्रा जहां से प्रारंभ होगी वहाँ से लेकर समापन स्थल तक सभी कावड़िए की रहने, खाने-पीने व नाश्ते की व्यवस्था समिति करेगी। इतना ही नहीं यात्रा के समापन अवसर पर जलाभिषेक के बाद हर कावड़िए को अपने-अपने गांव तक पहुँचाने हेतु वाहन उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर महेश सोनी, मुकेश बग्गड़, महेन्द्र सिंह सोलंकी, नन्दकिशोर महावर, विजय शर्मा मोरिया, राजेश शर्मा आदि मौजूद थे

 

उल्लेखनीय है कि आगामी 10 अगस्त से मिंडा जी स्थित मनकामनेश्वर महादेव मंदिर से सामाजिक समरसता कावड़ यात्रा शुरू होगी। यहां स्थित चंबल नदी से कावड़िए अपने-अपने पात्र में जल भरकर पूजा-पाठ के साथ यात्रा प्रारंभ करेंगे। इसी दिन रात्रि विश्राम जावरा में होगा। जबकि कावड़ यात्रा का दूसरा पड़ाव ग्राम आम्बा में रखा गया है। समापन अवसर पर केदारेश्वर धाम में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर महा आरती होगी।

Back to top button
error: Content is protected !!