[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरधार्मिकमहाराष्ट्र

नागपुर

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

महाराष्ट्र सरकार ने वरिष्ठ नागरिकजनो के लिए “मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन” योजना बनाई है। इस योजना मे राज्य के वरिष्ठ नागरिको को सरकारी खर्चो पर प्रमुख तीर्थ स्थलो की यात्रा सरकार करवायेगी। इसमे नागरिको को यात्रा भोजन निवास आदि की व्यवस्था सरकार के द्वारा की जायेगी। राज्य के गरीब आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बुजुर्गो को मुफ्त तीर्थ दर्शन सरकार करवायेगी। इस योजना मे साठ या उससे अधिक आयु वर्ग के नागरिक मुफ्त तीर्थ दर्शन यात्रा कर सकेगे। योजना का लाभ लेने के लिए परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रूपय से अधिक की नही होनी चाहिए। परिवार के सदस्य आयकारदाता नही होना चाहिए। नियमित तौर पर शासकीय केंद्र सरकार के या राज्य सरकार के कर्मचारी, विभिन्न उपक्रमो मंडलो कार्यरत कर्मचारी तथा पेंशनधारक इस योजना का लाभ नही ले पायेगे। योग्य वरिष्ठ नागरिक इस योजना के लिए आनलाईन आवेदन कर सकते है। आनलाईन नही कर सकने पर सेतु केंद्र मे आवेदन कर सकते है। सहायक आयुक्त, समाज-कल्याण कार्यालय, न्यायभवन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के सामने, श्रद्धानंदपेठ नागपुर मे भी आवेदन कर सकते है। आवेदन 31 अगस्त 2024 तक किया जा सकता है। इस योजना मे 75 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक अपने साथ किसी एक सहायक को साथ ले जा पायेगे। इसके लिए आवेदन पत्र मे इसकी जानकारी देनी होगी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना मे महाराष्ट्र के 66 धार्मिक स्थल तथा देश के 73 स्थलो तय किये गये है। इस योजना का लाभ एक ही बार लिया जा सकेगा। आर्थिक रूप से कमजोर वरिष्ठ नागरिको को प्रमुख तीर्थ स्थलो का सफर तथा उनके मानसिक शांति एवं आध्यात्मिक सुख दिलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना बनाई गई है।

[yop_poll id="10"]

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!