
बेतुल जिले कि सबसे बड़ी नगर पालिका सारणी में मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना के तहत दो करोड़ कि लागत से बनी बजरंग कालोनी से राजेन्द नगर पाथाखेड़ा तक नगर पालिका अध्यक्ष के घर के सामने से बनी सड़क दो माह में ही उखड़ गयी सड़क कि हालात यह हे कि सड़क में झाडु लगाओ तो गिट्टी निकालकर सामने आ रही है पहली ही बारिश नहीं झेल पायी सडक में गिट्टी निकलने ओर गड्ढे होने से निर्माण कार्य कि गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता हे यह सडक नगर पालिका ने जुन माह में वार्ड २६.२७.२८ को जोड़ने डामर सड़क बनाई थी इसकी मानीटरिंग नपा के इंजीनियर ने खुद मोटे पर रहकर कि यह सडक नपाध्यक्ष के विशेष आग्रह पर बनी थी इस सड़क पर झाडु लगाते ही गिट्टी बाहर आ रही जिस कारण नगरीय ओर प्रदेश सरकार कि जमकर किरकिरी हो रही है इस विषय में जानकारी के लिए नपा सारणी में वर्षों से जमे सी एम् ओ मेश्राम को फोन लगाया तो उनका फोन आउंट आप एरिया आ रहा था