A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमहाराष्ट्र

सोलर ने पूर्ण स्वदेशी अत्याधुनिक संयंत्र नागपुर मे सथापित किया।

भारत सरकार की मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा देते हुए एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने इकोनॉमिक एक्सप्लोसीव लिमिटेड, नागपुर मे चैफ मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया। ईईएल सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड की पूर्णतः सहायक कंपनी है। चैफ सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला प्रभावी व्यय योग्य इलेक्ट्रॉनिक काउंटरमेजर उपकरण है। इसे रडार अधिग्रहण को रोकने, दुश्मन के रडार द्वारा ट्रेकिंग को रोकने के लिए वायुमंडल मे फैलाया जाता है। सोलर ने पूर्ण स्वदेशी अत्याधुनिक संयंत्र उत्पादन यंत्र नागपुर मे स्थापित किया है। अबतक देश पूरी तरह आयात पर निर्भर था। सोलर ग्रूप की इस सबसे उन्नत सुविधा मे निर्मित चैफ 118, चैफ 50 मिमी, और चैफ 26 मिमी के साथ साथ इम्प्लस कार्टिज का उपयोग विभिन्न विमानो मे किया जाता है।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!