मंडला

इनामी स्थाई फरार वारंटी को नैनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में किया पेश

मंडला से शिवम यादव की रिपोर्ट माननीय मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की तलाश एवं अपराधिक गतिविधियों में लगाम लगाने हेतु सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा के नेतृत्व में इनामी स्थाई फरार वारंटी को आज दिनांक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ने पेश किया है। वारंटी संदीप उर्फ सोनू पिता सुपल दास मोगरे निवासी वार्ड न 04 नैनपुर के विरुद्ध थाना नैनपुर मैं अप क्रमांक 97/23 धारा 294,323,427 भा द वी एवम् 3(1) द , ध एसटी एससी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना पूर्ण कर फरारी में धारा 82 की कार्यवाही कर चालान पेश किया गया माननीय विशेष अदालत के द्वारा स्थाई वारंट प्रकरण क्रमांक 54/24 जारी किया गया उक्त फरार स्थाई वारंटी को थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

इनकी रही भूमिका-
उप निरीक्षक किरण बट्टी, महिला प्रधान आरक्षक ज्योति नाग, आरक्षक सुरेश जैतवार, पेयंत राणे, यशवंत धुर्वे, विनोद उइके की भूमिका रही।

Back to top button
error: Content is protected !!