A2Z सभी खबर सभी जिले कीआगरइन्दौरउज्जैनकटनीछिंदवाडाटीकमगढ़देवासनरसिंहपुरपन्नापिपरियाभोपालमंडलामध्यप्रदेशरतलामरीवाविदिशासतनासिंगरौलीसिवनीसीधीसीहोर

नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन की डेडलाइन बढ़ी, अब 31 मार्च तक मिलेगा मौका!

मध्य प्रदेश के नर्सिंग छात्रों के लिए बड़ी खबर! इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) ने मध्य प्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल (MPNRC) को 2024-25 सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी करने की विशेष मंजूरी दे दी है।

दरअसल, 15 जनवरी को एडमिशन की आखिरी तारीख तय की गई थी, लेकिन प्रशासनिक और तकनीकी कारणों के चलते B.Sc. नर्सिंग और GNM नर्सिंग के एडमिशन का सिर्फ पहला राउंड ही पूरा हो पाया। पहले राउंड में 16,000 से ज्यादा सीटों के लिए सिर्फ 9,000 आवेदकों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया।

MPNRC के अध्यक्ष मनोज कुमार सरियम ने छात्रों और कॉलेजों की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए INC से डेडलाइन बढ़ाने की अपील की, जिसे स्वीकार कर लिया गया। वहीं, ATPPI के उपाध्यक्ष डॉ. अजीत सिंह पटेल ने इस फैसले को सराहा और कहा कि राज्य सरकार को इस फैसले का प्रचार-प्रसार करना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र इसका लाभ उठा सकें।

इस बीच, हाई कोर्ट के आदेशानुसार, सत्र 2024-25 के लिए मान्यता नवीनीकरण की प्रक्रिया 3 जनवरी तक पूरी की जा चुकी है। हालांकि, डिफिशिएंट कॉलेजों के निरीक्षण और सुनवाई में समय लग रहा है।

इस धमाकेदार फैसले से छात्रों को मिलेगी राहत, लेकिन अब ये देखना होगा कि कॉलेजों और सरकार की ओर से इस फैसले को कितना प्रभावी बनाया जाता है।

तो नर्सिंग स्टूडेंट्स, तैयार हो जाइए! आपके पास अब भी मौका है अपने सपनों को पूरा करने का। 31 मार्च तक एडमिशन प्रक्रिया पूरी करें और अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।

इसी प्रकार की ताजा खबरों को जानने के लिए बने रहिए हमारे चैनल के साथ हमारा चैनल आपको सदैव इस प्रकार की ताजा खबरों से रूबरू कराता है तो देखते रहिए वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
                         डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर: शिवम कुमार सोनी
चैनल: वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
Back to top button
error: Content is protected !!