
लखीमपुर खीरी : प्रति वर्ष नदियों में जलस्तर बढ़ने से पलिया सहित निघासन इलाके का ज्यादातर हिस्सा जलमग्न हो जाता है, इसके कारण इलाके की कृषि योग्य भूमि सहित आवासीय इलाकों में भी पानी घुस जाता है, जिससे जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो जाता है, और गांवों का तहसील मुख्यालय, तहसील मुख्यालय का जिला मुख्यालय से पूरी तरह से संपर्क टूट जाता है, इस विभीषिका को देखते हुए समय समय पर वरिष्ठ भाजपा नेता, झंडी स्टेट के राजा राज राजेश्वर सिंह ने तात्कालिक सहायता के लिए बाढ़ के दौरान झंडी गढ़ी से कई दिनों तक लंच पैकेट बनवाकर बाढ़ प्रभावित दर्जनों गाँवों में निजी संसाधनों, ट्रेक्टर ट्राली एवं नावों के द्वारा ले जाकर वितरण किया, जिसमें मुख्यतः निघासन इलाके के शंकरीगौढ़ी, श्रीरामपुरवा, बुधनपुरवा, बंगाली कालोनी, महादेवा, जीतपुरवा, लुधौरी का घाधी क्षेत्र लालपुर ग्रामसभा का टापरपुरवा, लोनियनपुरवा, जसनगर आदि शामिल हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में अहेतुक सहायता का कार्य विगत 15 वर्षों से अनवरत किया जाता रहा है। साथ ही बाढ़ प्रभावित लोगों कि समस्याओं को समझकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए दिनांक 24 जुलाई को जिलाधिकारी को बिंदुवार पत्र लिखकर घाघी नाले का चौड़ीकरण व सफ़ाई, जसनगर में कटान की रोकथाम के लिए स्थाई कदम, निघासन झण्डी रोड में बाढ़ के पानी निकास के लिए आवश्यक स्थानों पर पाइप डालने का कार्य, लालपुर तमोलिनपुरवा के निकट बंधा मरम्मत का कार्य, घाधी नाले पर रानीगंज से बने बंधे की मरम्मत का कार्य, आदि प्रकार की क्षेत्रीय समस्याओं के लिए झंडी स्टेट के राजा राज राजेश्वर सिंह ने बाढ़ की समस्या के स्थाई समाधान के लिए सूबे के मुख्यमंत्री, सिंचाई मंत्री सहित जिलाधिकारी को पत्र लिखकर घाघी नाले, बहतिया नाले, की मरम्मत और चौड़ीकरण सहित जसनगर में करनाली नदी के कटान की रोकथाम के लिए ठोकरों के निर्माण के लिए मांग की थी, मांगों के फलस्वरूप जिलाधिकारी के निर्देश पर गिरजा बैराज के अधिशासी अभियंता शोभित ने अपनी टीम और राजस्व विभाग की टीम के साथ मौका मुआयना कर समस्याओं के निराकरण के लिए कार्ययोजना बनाई। इस मौके पर इलाके के किसान सरदार बक्शीस सिंह, लुधौरी के अमित सिंह, निघासन चेयरमैन बद्री प्रसाद मौर्या, विपिन मौर्या, प्रधान हरसिंहपुर रमेश भास्कर, बरोठा के पूर्व प्रधान नेकीराम शुक्ला सहित राजस्व टीम मौजूद रही। वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल से संवाददाता अनिल की खास रिपोर्ट