मंडला न्यूज़ –जिले के जनपद पंचायत घुघरी अंतर्गत ग्राम खमतरा में सैला उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि बिछिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 105 के विधायक माननीय नारायण सिंह पट्टा के पैतृक ग्राम खमतरा में पारम्परिक सैला महोत्सव जोकि हमारी आदिवासी संस्कृति परम्परा के संरक्षण संवर्धन की हम सभी की सम्मिलित जिम्मेदारी है। इसी जिम्मेदारी के भाव के साथ प्रतिवर्ष अनुसार आज 1 फरवरी 2025 दिन शनिवार को आदिवासी सैला महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। विधायक नारायण सिंह पट्टा ने समस्त क्षेत्रीय सगाजनों से आग्रह किया है कि हमारी संस्कृति परम्परा के इस आयोजन में सम्मिलित होकर इसके संरक्षण संवर्धन में सहभागी बनें।
2,501 Less than a minute